पालीPublished: Nov 02, 2023 10:03:36 am
Rajeev Dave
पत्रिका जागो जनमत के तहत महिलाओं ने बेबाकी से रखी बात।
विधानसभा चुनाव में आने वाले प्रत्याशियों को क्या करना चाहिए। किस तरह की सुविधाएं होनी चाहिए। महिलाओं की जरूरतें क्या हैं। इन पर राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत बुधवार को महिलाओं ने ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित चौपाल में बेबाकी से अपनी बात रखी। उनका कहना था कि पाली को संभाग का दर्जा तो दे दिया गया है, लेकिन यहां पर सुविधाएं तो जिला स्तर जैसी भी नहीं है। ऐसे में सबसे पहले तो संभाग को संभाग जैसा बनाया जाना चाहिए। महंगाई के कारण घरों का बजट बिगड़ गया है। महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए। महिलाओं ने मतदान करने व लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली।