scriptVIDEO : यहां महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा- दस दिन से घरों में सप्लाई नहीं हो रहा पानी | Women protested in Pali town over drinking water problem | Patrika News

VIDEO : यहां महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा- दस दिन से घरों में सप्लाई नहीं हो रहा पानी

locationपालीPublished: Mar 03, 2021 09:43:41 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– 24 घंटे पेयजल की पाइप लाइप बिछाने का मामला

VIDEO : यहां महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा- दस दिन से घरों में सप्लाई नहीं हो रहा पानी

VIDEO : यहां महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा- दस दिन से घरों में सप्लाई नहीं हो रहा पानी

पाली। पेयजल समस्या को लेकर शहर के भैरूघाट क्षेत्र की कॉलोनियों के लोग जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे तथा समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी। इस पर जिम्मेदार अधिकारियों ने पाइप लाइन को दुरुस्त करवा दिया। जलदाय विभाग पहुंचे क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से 24 घंटे पेयजल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जिससे घरों में पानी की सप्लाई बंद हो गई।
क्षेत्र के गोपाल माली व बालकिशन ने बताया कि भैरूघाट, भलावतों का बास, गुरुद्वारा मार्ग, सिपाहियों का बास व कुम्हारों का निचला बास में पहले पुरानी पाइप लाइन से पानी की सप्लाई होती थी। 15 दिन पहले 24 घंटे पेयजल योजना के तहत पाइप बिछाने के नाम पर पुरानी लाइन की जगह नहीं लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया। जिसके चलते घरों में पानी की समस्या खड़ी हो गई। लोगों ने बताया कि गलिया संकरी होने के कारण पानी के टैंकर भी नहीं आते। मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के एईएन कानसिंह राणावत व जेईएन शोभा मारू ने लोगों से समझाइश कर पेयजल सप्लाई जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
दस दिन से पानी की सप्लाई बंद
पिछले करीब दस दिन से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। घर में पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है। समाधान हो तो राहत मिले। – इन्दू देवड़ा
गली में नहीं आता टैंकर
गलियां संकरी होने के कारण पानी का टैंकर भी घर तक नहीं पहुंच पाता हैं। इधर पेयजल सप्लाई नहीं हो रही। जिससे परेशान हैं। – सरस्वती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो