महिला शक्ति का किया गठन
महिला विंग के चुने पदाधिकारी

पाली. महावीर इन्टरनेशनल महिला विंग के चुनाव गुरुवार को हुए। पाली जोन चेयरमैन तेजपाल जैन ने बताया कि संरक्षक राजेन्द्र भंडारी व चेयरमैन श्रवण कोठारी के नेतृत्व में हुए चुनाव में ललिता कोठारी को चैयरमेन, प्रियंका मुथा को सचिव, ममता भंसाली व सुनीता नाबरिया को उपाध्यक्ष, अनीता भंडारी को कोषाध्यक्ष, भारती मेहता को सहसचिव, संगीता मेहता को सहकोषाध्यक्ष, नूतन बाला कपिला व विमला मंत्री को संरक्षक तथा पुनीत मुथा को महिला विंग प्रभारी बनाया गया। इसके बाद अभिलाषा भंडारी, स्वीटी कोठारी, खुशबू मुथा, सुनीता रांका, उषा मेहता, यमुना बम्बोली, पुष्पा परिहार वं ज्योति जैन ने महिला विंग की पदाधिकारियों का स्वागत किया।
विंग की ओर से रोटरी भवन में 16 फरवरी को नि:शुल्क दिव्यांग जांच एवं कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके संयोजक कांति मुथा, महावीर इन्टरनेशनल पाली व महिला विंग रहेगी। बांगड चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के लिए हाइजेनिक बेबी कीट का वितरण करवाया जाएगा। इसके साथ ही आगामी दिनों में विंग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज