पाली

लॉकडाउन में काम छिना तो श्रवण ने टैक्सी में बना दी पानीपुरी की दुकान, अब गांव-गांव घूम कमाई कर रहा

-पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के चिरपटीया ग्राम पंचायत के बड़ी गांव का निवासी है श्रवण शर्मा

पालीJun 19, 2021 / 04:40 pm

Suresh Hemnani

लॉकडाउन में काम छिना तो श्रवण ने टैक्सी में बना दी पानीपुरी की दुकान, अब गांव-गांव घूम कमाई कर रहा

पाली/मारवाड़ जंक्शन। कोरोना काळ में कई लोग अन्य राज्यों, शहरों से अपने गांव लौटे। यहीं पर अपना कामकाज करने लगे। कुछ ऐसा ही किया क्षेत्र के बड़ी गांव निवासी श्रवण शर्मा ने। जिसने लॉकडाउन में बंद हुए कार्य को ही ताकत बनाकर उसी के जरिए नया कार्य को शुरू किया। कोरोना काळ में उसकी टैक्सी बंद हुई तो उसी को मॉडिफाइड कर पानीपुरी की दुकान बना दिया। आज वे गांव-गांव घूमकर लोगों को पानीपुरी खिलाकर जीवनयापन कर रहे हैं।
चिरपटीया ग्राम पंचायत के बड़ी गांव निवासी श्रवण शर्मा जोधपुर में टैक्सी चलाते थे। वहीं पर अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहते थे। कोरोना के चलते आवागमन बंद होने के कारण श्रवण की टैक्सी का संचालन भी बंद हो गया। परेशान श्रवण टैक्सी व अपने परिवार के साथ अपने गांव आ गया। बंद पड़ी टैक्सी व कोई काम काज नहीं होने के कारण श्रवण ने इसी टैक्सी से नया कार्य करने की सोची। उसने अपनी टैक्सी को पीछे से पूरी खोलकर यात्रियों के बैठने के स्थान पर हाथ ठेला लगाया और उसी के ऊपर अन्य सामानों की सहायता से पानीपुरी रखने की जगह बना ली।
अनलॉक के बाद श्रवण अब टैक्सी से पानीपुरी के ठेले को लेकर गांव-गांव घूमते हैं। इसी से कमाकर अपना घर चला रहे हैं। श्रवण ने बताया कि गांवों में टैक्सी का ज्यादा उपयोग होता नहीं है। कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के चलते कार्य भी बंद हो जाते हैं। जोधपुर में रहना मुश्किल हो रहा था तो गांव आकर टैक्सी को पानीपुरी के ठेले के रूप में बदल दिया। अब कामकाज अच्छा चल रहा है और गुजारा हो जाता है।

Home / Pali / लॉकडाउन में काम छिना तो श्रवण ने टैक्सी में बना दी पानीपुरी की दुकान, अब गांव-गांव घूम कमाई कर रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.