VIDEO : साहब, पैदल चलकर परेशान हो गए हैं, अब नहीं चला जाता, किसी साधन की व्यवस्था करवा दो...
-लॉकडाउन [ Lockdown ] में मजदूरों का पलायन जारी
-सेवा में जुटे लोग व पुलिसकर्मी
पाली/आऊवा। लॉकडाउन [ Lockdown ] के चलते मजदूरों का पलायन [ Labor migration ] जारी है। ऐसे में भूखे-प्यासे ये लोग प्रतिदिन कई घंटों का सफर कर निरंतर चल रहे है। सिर पर गठरी का बोझ... कधों पर छोटे-छोटे बच्चे... लक्ष्य एक ही कैसे भी अपने घर तक पहुंचना। कुछ ऐसा ही नजारा पाली जिले के आऊवा गांव के निकट भगवान पूरा प्याऊ पर देखने को मिला।
पलायन के दौरान मजदूरों का दल भगवान पूरा प्याऊ पर रुका। पांवों में पड़े छाले उनकी पैदल यात्रा की दास्तां सुना रहे थे। मजदूरों ने बताया कि जीरे की कटाई के लिए जैसलमेर गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण सब कार्य बन्द हो गया। सडक़ों पर वाहन बंद होने के कारण जैसलमेर से पैदल ही रवाना हो गए।
बस वाहन की सुविधा करा दो
पलायन कर रहे इनमें से एक व्यक्ति ने बिलखते हुए कहा कि हमें झालावाड़ जाना है। बस आप किसी वाहन की सुविधा करा दो। अब पैदल नहीं चला जाता।
जिले के सीमाएं सील, फिर भी पलायन जारी
कोरोना महामारी के चलते पाली जिले की समस्त सीमाओं को सील किया गया है। फिर भी अन्य जिलों व राज्यों के मजदूर पाली के फोरलेन, कस्बों और गांव की सडक़ों से होकर अपने घरों की ओर बढ़ रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज