script

VIDEO : Lockdown : …इधर भूख से बिलख रहे थे बच्चे, प्रशासन ने एमपी सीमा तक भेजा

locationपालीPublished: Mar 30, 2020 02:38:17 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के रोहट क्षेत्र में परिवार के पालन पोषण के लिए मध्यप्रदेश से आए सैंकड़ों लोग लॉकडाउन में फंसे

VIDEO : Lockdown : ...इधर भूख से बिलख रहे थे बच्चे, प्रशासन ने एमपी सीमा तक भेजा

VIDEO : Lockdown : …इधर भूख से बिलख रहे थे बच्चे, प्रशासन ने एमपी सीमा तक भेजा

पाली/रोहट। मध्यप्रदेश से परिवार का पालन पोषण करने पाली जिले के रोहट क्षेत्र में आए सैंकड़ो लोगों पर लॉक डाउन के दौरान संकट गहरा गया। काम बंद होने से आर्थिक मंदी आ गई। एेसे लोगों को उपखंड अधिकारी विनित सुखाडि़या, तहसीलदार खीमाराम देवड़ा व थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने भोजन करवाया। तीन सरकारी व एक निजी बस से इन सभी को मध्यप्रदेश सीमा तक भेजा।
रोहट क्षेत्र में अलग-अलग जगह से करीबन 500 लोगों को उपखण्ड कार्यालय लाया गया। इनके साथ कई छोटे बच्चे भी थे। जो भूख से बिलख रहे थे। इस पर थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने कस्बेवासियों के जनसहयोग से रोहट थाना में ही भोजन बनवाने की व्यवस्था की। नन्दकिशोर पुरोहित सहित रोहट की युवा टीम ने सभी श्रमिकों को उपखंड कार्यालय के बाहर भोजन करवाया। उसके बाद उनको रोडवेज बस व एक निजी बस से मध्यप्रदेश सीमा के लिए रवाना किया।
कुलथाना में फंसे थे श्रमिक
रोहट क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित कुलथाना गांव में भी रविवार को करीबन 40 से 50 मजदूर फंस गए। उनको भी बस से उनके राज्य की सीमा के लिए रवाना किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो