वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि अनरिजर्व्ड टिकटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने क्यूआर के जरिए टिकट निकालने की व्यवस्था की है, जो लोकप्रिय हो रही है । उन्होंने बताया कि यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद वहां लगे क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल पर प्ले स्टोर से यूटीएस ऐप डाउनलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर मंडल के प्रमुख भीड़भाड़ वाले 18 स्टेशनों पर क्यूआर कोड के चार्ट लगाए गए हैं।
यात्री स्टेशन पर ऐसे बुक करेंगे टिकट
रेलवे के मुताबिक, पैसेंजर यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप के जरिए यूजर को ऐप में बुक टिकट के ऑप्शन में क्यूआर बुकिंग का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद उसे स्टेशन प्रांगण में ही लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। यहां से पैसेंजर अपनी यात्रा की जानकारी भर सकते हैं और पेमेंट के बाद उनका टिकट बुक हो जाएगा।
रेलवे के मुताबिक, पैसेंजर यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप के जरिए यूजर को ऐप में बुक टिकट के ऑप्शन में क्यूआर बुकिंग का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद उसे स्टेशन प्रांगण में ही लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। यहां से पैसेंजर अपनी यात्रा की जानकारी भर सकते हैं और पेमेंट के बाद उनका टिकट बुक हो जाएगा।
यूटीएस ऐप की लोकप्रियता बढ़ी
रेलवे का कहना है कि यूटीएस ऐप पर इस सुविधा से पैसेंजर आसानी से पेपरलेस टिकट खरीद सकते हैं। यह टिकट मोबाइल पर ही मौजूद रहेगा। इससे लोगों का समय बचेगा और काउंटरों पर भीड़ में भी कमी आएगी। गौरतलब है कि रेलवे की यूटीएस ऐप लॉन्च के बाद से ही यूजर्स के बीच लोकप्रिय बनी है।
रेलवे का कहना है कि यूटीएस ऐप पर इस सुविधा से पैसेंजर आसानी से पेपरलेस टिकट खरीद सकते हैं। यह टिकट मोबाइल पर ही मौजूद रहेगा। इससे लोगों का समय बचेगा और काउंटरों पर भीड़ में भी कमी आएगी। गौरतलब है कि रेलवे की यूटीएस ऐप लॉन्च के बाद से ही यूजर्स के बीच लोकप्रिय बनी है।
इन स्टेशनों पर की गई व्यवस्था
बाड़मेर खंड - बाड़मेर, बालोतरा।
समदड़ी खंड -समदड़ी, जालोर।
मारवाड़ खण्ड - भगत की कोठी, लूणी व पाली ।
फुलेरा खंड - डेगाना, कुचामन व नावां।
सुजानगढ़ खंड - मेड़ता, नागौर, नोखा व सुजानगढ़।
जोधपुर - जोधपुर रेलवे स्टेशन।
जैसलमेर खंड- राइकाबाग, फलौदी व जैसलमेर।
बाड़मेर खंड - बाड़मेर, बालोतरा।
समदड़ी खंड -समदड़ी, जालोर।
मारवाड़ खण्ड - भगत की कोठी, लूणी व पाली ।
फुलेरा खंड - डेगाना, कुचामन व नावां।
सुजानगढ़ खंड - मेड़ता, नागौर, नोखा व सुजानगढ़।
जोधपुर - जोधपुर रेलवे स्टेशन।
जैसलमेर खंड- राइकाबाग, फलौदी व जैसलमेर।