Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident: लड़की को पता नहीं था कि ये लिफ्ट बन जाएगी जिंदगी का आखिरी सफर, दर्दनाक हादसे में टूट गई सांसें

Pali Road Accident: पाली से बाइक पर गांव जा रहा था युवक, रास्ते में परिचित को दी थी लिफ्ट, हादसे में युवती की मौत

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Feb 04, 2025

bike accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

Pali Accident: राजस्थान के पाली में कोतवाली थाना क्षेत्र के सुमेरपुर रोड रपट पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवती की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर घायल हो गया। युवक को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल बुधवारा (सोनाई मांझी) निवासी बींजाराम ने बताया कि वह बैंगलोर में काम करता है और अभी गांव आया था।

वह पाली से गांव जा रहा था। तभी उसकी परिचित तोगावास निवासी संतोष पुत्री मेतराम मिली, उसका गांव भी रास्ते में था। इसलिए उसे भी बाइक पर बैठा लिया। सुमेरपुर रोड पावणा पैलेस होटल से कुछ आगे स्थित रपट पर एक बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ा था। युवक ने अचानक बाइक से यू टर्न लिया। जिससे दोनों बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से संतोष की मौत हो गई। जबकि बींजाराम घायल हो गया।

लापता वृद्ध का शव नदी में मिला

वहीं रास थाना क्षेत्र के बाबरा में लापता वृद्ध का शव नदी रपट एरिया में तैरता मिला। सूचना पर बाबरा चौकी प्रभारी सुरेन्द्रसिंह ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल रास सीएचसी में लाया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा तथा हत्या की धारा में मामला दर्ज किया। रास थानाधिकारी धोलाराम परिहार ने बताया कि बाबरा निवासी मूलाराम पुत्र भालाराम मेघवाल शनिवार शाम से घर से लापता होने पर परिजनों ने रविवार को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

यह वीडियो भी देखें

पानी में तैरता मिला था शव

सोमवार सुबह बाबरा के पास नदी क्षेत्र में मूलाराम मेघवाल का शव पानी में तैरता मिला। मृतक वृद्ध के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। इधर मृतक वृद्ध के पुत्र नोरतमल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में पिता की मौत को लेकर हत्या की पहले अज्ञात जनों पर आशंका जताई। जिसमें अपने काका छोटूराम व चचेरे परिवार पर भी शक जाहिर किया। जांच बाबरा चौकी प्रभारी एएसआइ सुरेन्द्रसिंह को सौंपी हैं।

यह भी पढ़ें- 3 साल के बच्चे पर टूटा आवारा कुत्तों का झुंड, 15 जगह काटा; मासूम के चेहरे, हाथ, पैर सहित कई हिस्सा नोच डाला


बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग