पाली

टोल की पीड़ा को लेकर युवाओं ने किया केन्द्रीय मंत्री को ट्वीट

शहर क युवाओं ने केन्द्रीय मंत्री को किया ट्वीट

पालीApr 18, 2021 / 08:14 pm

Om Prakash Tailor

टोल की पीड़ा को लेकर युवाओं ने किया केन्द्रीय मंत्री को ट्वीट

पाली। पाली-जोधपुर मार्ग पर नियम विरूद्ध दो टोल वसूले जाने के मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पाली के युवाओं द्वारा ट्वीट करने का क्रम जारी है। रविवार को भी शहर के युवाओं ने केन्द्रीय मंत्री को ट्वीट कर अपनी पीड़ा बताई।
शहर के सुंदर नगर स्थित राजपुरोहित छात्रावास में दिनेशसिंह नोरवा, एडवोकेट जगदीशसिंह सिनला, नेपालसिंह, रणजीतसिंह, विकाससिंह, अरूणसिंह, खेतसिंह, दिनेशसिंह, महेशसिंह पिलोवनी, गोपालसिंह आऊवा आदि ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को ट्वीट किया। इसी तरह मरुधर नगर में प्रवीणसिंह सोलंकी, अंकित राखेचा, राजेन्द्रसिंह, प्रयाग सिंह ने भी केन्द्रीय मंत्री गडकरी को ट्वीट किया।
जिसमें बताया कि पाली-जोधपुर मार्ग 75 किलोमीटर है। दो टोल के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए लेकिन इस मार्ग पर महज 24 किलोमीटर की दूरी के बीच दो टोल नियम विरूद्ध वसूले जा रह है। उन्होंने ट्वीट कर एक टोल बंद करवाने की मांग की।
जिसमें बताया कि पाली-जोधपुर मार्ग 75 किलोमीटर है। दो टोल के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए लेकिन इस मार्ग पर महज 24 किलोमीटर की दूरी के बीच दो टोल नियम विरूद्ध वसूले जा रह है। उन्होंने ट्वीट कर एक टोल बंद करवाने की मांग की।

Home / Pali / टोल की पीड़ा को लेकर युवाओं ने किया केन्द्रीय मंत्री को ट्वीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.