VIDEO : पाली में कार से अवैध शराब पकडी, युवक गिरफ्तार
- पाली के औद्योगिक पुलिस थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी में पुलिस ने कार को जब्त किया
पाली। Illegal liquor recovered from car in Pali : औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने शिव कॉलोनी में एक कार से अवैध शराब बरामद करते हुए कार को जब्त किया। पुलिस ने एक युवक को भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
औद्योगिक क्षेत्र थानाधिकारी सवाई सिंह के अनुसार एसपी राहुल कोटोकी, एएसपी तेजपाल सिंह व सीओ सिटी निशांत भारद्वाज के निर्देश पर लॉक डाउन में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसके तहत पुलिस ने शुक्रवार रात को गश्त के दौरान मुखबिर की इत्तला पर शिव कॉलोनी में दबिश दी।
यहां एक मकान के आगे युवक जो कार का शीशा साफ कर रहा था, पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें भरी अवैध शराब की 134 बोतलें मिली की। जिस पर पुलिस ने शराब बरामद कर कार को जब्त किया। वहीं शिव कॉलोनी निवासी आरोपी प्रीतम पुत्र मदनलाल मेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज