सुबह कलेक्ट्रेट के बाहर राजपूत समाज के लोग व मृतक के परिजन धरना देकर प्रदर्शन करने लगे धरने को पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, महेंद्र बोहरा, पुखराज पटेल, जयेन्द्रसिंह गलथनी, श्रवण बंजारा, मंगलाराम देवासी, हाकिम भाई, शोभा सोलंकी, मेहबूब भाई टी, यशपालसिंह कुम्पावत, दिग्विजयसिंह, गुलाबसिंह गिरवर समेत कई नेता व जनप्रतिनिधियो ने संबोधित किया। वे पुलिसकर्मी ओम प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार करने व मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी को निलंबित किया था । साथ ही उसके खिलाफ आत्महत्या में उकसाने का मामला भी दर्ज किया था। मामले की जांच सीओ सिटी अनिल सारण कर रहे हैं। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।