scriptYouth took pledge...will vote, increase vote percentage | assembly elections 2023: इस जज्बे से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत | Patrika News

assembly elections 2023: इस जज्बे से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत

locationपालीPublished: Oct 22, 2023 10:44:29 am

Submitted by:

Rajeev Dave

बांगड़ महाविद्यालय में युवाओं ली मतदान की शपथ

assembly elections 2023: इस जज्बे से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत
बांगड़ महाविद्यालय में मतदान की शपथ लेते युवा।

Assembly Elections 2023 हम सभी विधानसभा चुनाव में 25 नवम्बर को मतदान करेंगे..., मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे...जिससे जिले का वोट प्रतिशत बढ़ने के साथ योग्य प्रत्याशी विधानसभा में जाए और युवाओं की बात को वहां पर रख सके। यह शपथ राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में शनिवार को बांगड़ कॉलेज में युवाओं ने ली। युवाओं का कहना था कि आज युवाओं की संख्या राज्य के साथ देश में सबसे अधिक है। युवाओं को मतदान के साथ राजनीति में भी आगे आना चाहिए। युवा शक्ति ही देश व राज्य को बदल सकती हैं। मतदान करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.