scriptAlliance: हरियाणा में बसपा व जजपा के बीच हुआ गठबंधन | Alliance Between BSP And JJP In Haryana | Patrika News

Alliance: हरियाणा में बसपा व जजपा के बीच हुआ गठबंधन

locationपानीपतPublished: Aug 11, 2019 06:07:08 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

Alliance: हरियाणा ( Haryana ) की राजनीति ( Politics ) में बसपा ( BSP ) और जजपा ( JJP ) ने गठबंधन कर नया अध्याय शुरू किया है।

haryana

haryana

चंडीगढ़. हरियाणा की राजनीति में रविवार को नया अध्याय शुरू किया गया। बहुजन समाज पार्टी ने जननायक जनता पार्टी से गठबंधन कर लिया। दोनों दलों के नेताओं ने साफ कर दिया कि विधानसभा ( Assembly ) में 50 सीटों पर जननायक जनता पार्टी तथा 40 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव ( Election ) लड़ेगी।

लोकसभा ( Loksabha ) चुनाव के दौरान बसपा ने पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ( Rajkumar Saini ) के नेतृत्व वाली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। इसमें बसपा ने आठ और लोसुपा ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि यह गठबंधन कोई सीट जीत नहीं पाया, लेकिन सात सीटों पर तीसरे स्थान पर रहा था।

रविवार को दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जजपा के संयोजक एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ( Dhushyant Choutala ) , डॉ.के.सी. बांगड़, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद सतीश मिश्रा ( Satish Mishra ), बसपा अध्यक्ष प्रकाश भारती तथा प्रभारी डॉ.मेघराज ने गठबंधन का ऐलान किया।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जजपा 50 सीटों पर तो बसपा 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी।

 




हरियाणा की अन्य खबरें पढऩे के यहां क्लिक करें …

जयंती पर होगी रैली
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 सितम्बर को पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल ( Devilal ) की जयंती के मौके पर जेजेपी-बीएसपी गठबंधन ऐतिहासिक रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ( BJP ) के शासन में प्रदेश का सामाजिक ( Social ) ताना-बाना बिगड़ गया और अब दोनों दल मिलकर आपसी भाईचारे को मजबूती करते हुए सोहार्द कायम करेंगे।
haryana
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो