script

हरियाणा:घर बैठकर मनाएं त्यौहार

locationपानीपतPublished: Apr 06, 2020 10:16:53 pm

सरकार ने एकत्रित होने पर लगाई रोक

चंडीगढ़. हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए सरकार ने आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले त्योहार व अन्य पर्व अपने घरों में ही मनाने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को प्रदेश वासियों के नाम जारी संदेश में भी कहा था कि आने वाले दिनों में किसी भी जलसे-जलूस तथा सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा न बनें। जिसके चलते सोमवार को हरियाणा की मुख्य सचिव ने सभी प्रशासकीय सचिवों, मंडल आयुक्तों तथा जिला उपायुक्तों को जारी आदेश में कहा है कि कोविड-19 के चलते प्रदेशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत जारी है। खासकर धार्मिक आयोजनों से लेकर सभी त्यौहारों पर भीड़ के एकत्रित होने पर रोक है।
अप्रैल माह में सात अप्रैल को हनुमान जयंती होगी, 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 12 अप्रैल को गुरु तेगबहादुर जयंती, 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व है और 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि निर्धारित की गई है। पत्र में कहा गया है कि आने वाले समय में त्यौहारों को लेकर हिदायत जारी की है। मुख्य सचिव की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आने वाले समयावधि के त्यौहारों में किसी प्रकार के सम्मेलन, जलसा-जुलूस व सभा आयोजित न हो। लोग घरों में ही त्यौहारों को श्रद्धापूर्वक मनाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो