scriptपंजाब व राजस्थान से सीख ले हरियाणा:सैलजा | Haryana, learn from Punjab and Rajasthan: Salja | Patrika News

पंजाब व राजस्थान से सीख ले हरियाणा:सैलजा

locationपानीपतPublished: Mar 22, 2020 06:23:54 pm

गठबंधन सरकार करे वित्तीय पैकेज का ऐलान

कोरोना का कफ्यू....

कोरोना का कफ्यू….

चंडीगढ़. हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कोरोना से निपटने के लिए राहत पैकेज घोषित न किए जाने पर प्रदेश सरकार को घेरा है। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने तीन लाख से अधिक पंजीकृत मजदूरों को तीन-तीन हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
इसी तरह राजस्थान सरकार ने राहत प्रदान की है। कुमारी सैलजा ने इसी को आधार बनाते हुए रविवार की शाम एक ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब व राजस्थान की सरकारों द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों प्रशंसनीय हैं।
जिन्होंने आवश्यक वस्तुओं और आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है। दोनों सरकारों द्वारा अपने निवासियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय भी स्वागत योग्य है। सैलजा ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को भी जनता के हितों का ध्यान रखते हुए ऐसे कदम उठाने चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा है कि ऐसे संकट में नागरिकों की मदद करने और मंदी से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तुरंत आर्थिक उपाय और कदम उठाने चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो