पानीपत

स्वतंत्रता दिवस पर 591 लोग कोरोना की कैद से आजाद

पिछले 24 घंटों में 796 नए मामलों के साथ 10 मरीजों की मौत

पानीपतAug 15, 2020 / 10:40 pm

Bhanu Pratap

कोरोना विस्फोट: जिले में 27 मरीज मिले

पानीपत। स्वतंत्रता दिवस पर 591 मरीज कोरोना की कैद से आजाद होकर घर लौटे। पिछले 24 घंटों में 796 नए मामलों के साथ 10 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46410 पर पहुंच गया है, जिसमें से 38939 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पतालों में 6943 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कहां कितने संक्रमित

20 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 131, गुड़गांव व पानीपत में 77-77, यमुनानगर में 71, अंबाला में 55, करनाल में 52, रोहतक में 51, हिसार व नारनौल में 43-43, पंचकूला में 42, सिरसा में 27, पलवल में 25, सोनीपत में 24, भिवानी में 23, कैथल में 22, झज्जर में 14, जींद में 10, नूंह में 4, फतेहाबाद में 3 तथा रेवाड़ी में 2 संक्रमित मिले।
दम तोड़ रहे मरीज

फरीदाबाद में 180, अंबाला में 75, गुड़गांव में 65, पानीपत में 44, सोनीपत में 40, पलवल में 33, रोहतक में 31, हिसार में 23, भिवानी में 22, फतेहाबाद में 18, सिरसा में 15, फतेहाबाद में 13, कैथल में 12, नारनौल में 7, झज्जर में 6, करनाल में 5, पंचकूला व नूंह में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत व यमुनानगर में 2-2, गुड़गांव व सिरसा में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।
मृत्युदर 1.14 फीसद

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 830477 पर पहुंच गया है, जिसमें 778189 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5878 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.63 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 83.90 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 31 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 32760 पर पहुंच गया है। कोरोना से 528 मौतों से मृत्युदर 1.14 फीसद पर पहुंच गई है।
सर्वाधिक मौतें फरीदाबाद में
प्रदेश में अभी तक 528 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 378 पुरूष और 150 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 151, गुड़गांव में 130, सोनीपत में 40, पानीपत में 32, रोहतक में 24, अंबाला में 21, रेवाड़ी व कुरुक्षेत्र 14-14, करनाल व झज्जर में 13-13, नूंह में 12, यमुनानगर, हिसार व पलवल में 10-10, सिरसा व भिवानी में 8-8, जींद में 6, फतेहाबाद में 4, पंचकूला में 3, कैथल में 2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Home / Panipat / स्वतंत्रता दिवस पर 591 लोग कोरोना की कैद से आजाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.