script5वीं-8वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से | 5 th -8 th exams from March 26 | Patrika News

5वीं-8वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से

locationपन्नाPublished: Feb 15, 2016 11:36:00 pm

Submitted by:

suresh mishra

चार अप्रैल से कक्षा 1 से 4 और 6 व 7 की परीक्षा, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया टाइम टेबिल


पन्ना
एक ओर जहां एमपी बोर्ड हायर सेकंडरी और हाई स्कूल की परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा है, वहीं राज्य शिक्षा केंद्र ने पिछले दिनों कक्षा 1 से 8वीं तक के वार्षिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पिछले दिनों परीक्षा का टाइम टेबिल भी निर्धारित कर दिया गया है।

राज्य शिक्षा केंद्र के अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा 26 मार्च से शुरू हो जाएगी, जबकि कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 व 7 की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू हो गई है। जिले से इस परीक्षा में 10 हजार से भी अधिक छात्र-छात्राओं के परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा परीक्षा और इसकी तैयारियों के संबंध में सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है। सभी परीक्षाएं सुबह सुबह 8 से 11.30 बजे के बीच होंगी। गौरतलब है कि परीक्षा में जिले की 1926 प्राइमरी औा 714 मिडिल स्कूलों के 10 हजार से भी अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।

मूल्यांकन केंद्रों में ही जंचेंगी 5वीं और 8वीं की कॉपियां
परीक्षा और मूल्यांकन के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 1 से 4 और 6 व 7 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा, जबकि कक्षा 5वीं और 8वीं की कापियां निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर ही जांची जाएंगी।

30 अप्रैल को घोषित होंगे परिणाम

कक्षा 1 से 8वीं तक की परीक्षा के परिणामों की घोषणा 30 अप्रैल तक करनी होगी। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से कहा गया कि इसी दिन छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्रक का वितरण भी किया जाएगा। डी और ई ग्रेड के बच्चों के लिए जून में विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो