scriptतीन घरों में लहलहा रहे गांजे के 71 पौधे जब्त, पन्ना पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप | 71 trees ganja Seized in panna three houses | Patrika News

तीन घरों में लहलहा रहे गांजे के 71 पौधे जब्त, पन्ना पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप

locationपन्नाPublished: Sep 18, 2018 04:50:29 pm

Submitted by:

suresh mishra

अमानगंज पुलिस की छापामार कार्रवाई, जब्त कुल पौधे का वजन 26 किलो से अधिक निकला, जब्त गांजे की कीमत एक लाख रुपए से अधिक जताई

71 trees ganja Seized in panna three houses

71 trees ganja Seized in panna three houses

पन्ना। जिले की अमानगंज पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम हिडोरा कोनी के तीन घरों में छापामार कार्रवाई कर बाड़ी में लहलहा रहे गांजा के 71 पौधे जब्त किए हैं। जब्त पौधों का वजन 26 किग्रा और कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई गई है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अमानगंज को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हिडोरा कोनी के कई घरों में गांजा की खेती की जा रही है।
यहां लोगों ने अपने-अपने घरों की बाड़ी में गांजा के पौधे लगा रखे हैं। इतना ही नहीं यहां से अन्य स्थानों के लिए गांजा की बिक्री भी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घरों को चिह्नित किया जहां गांजा के पौधे लहलहा रहे थे। मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।
एक साथ छापामार कार्रवाई

एसपी ने कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया। पहली टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी अमानगंज राकेश तिवारी कर रहे थे। दूसरी टीम की कमान उप निरीक्षक मुकेश शर्मा के हाथ में थी, जबकि तीसरी टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक सुनीता जाटव कर रही थीं। गांव पहुंचने के बाद तीनों टीमों ने एक साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
कहां से कितना गांजा बरामद
कार्रवाई के दौरान भूपत आदिवासी पिता बारेलाल आदिवासी की बाड़ी में गांजा के 38 पौधे लहलहाते हुए मिले। इन पौधे को मौके से उखड़वाया गया, जिनका वजन करने पर 7 किलो 800 ग्राम निकला। गांजे की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी गई। वहीं बिहारी आदिवासी पिता चुंटा आदिवासी के घर के सामने खेत में गांजा के दो पौधे लहलहाते मिले। ये पौधे काफी बड़े हो चुके थे।
7 किलो 350 ग्राम पाया

इन दोनों पौधे को उखड़वाकर वजन करने पर 11 किलो 500 ग्राम निकला। अनुमानित कीमत करीब 45 हजार रुपए आंकी गई। इसी प्रकार हीरालाल आदिवासी पिता चुन्टा आदिवासी के मकान के पीछे बाड़ी में 31 गांजा के हरे पौधे लहलहाते मिले जिनका कुल वजन 7 किलो 350 ग्राम पाया गया।
अनुमानित कीमत 1.05 लाख रुपए

उक्त गांजे की कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी गई। इस प्रकार से पुलिस के तीनों टीमों की कार्रवाई मेंं गांजा के कुल 71 पौधे जब्त किए गए। इनका वजन 26 किग्रा पाया गया। इनकी अनुमानित कीमत 1.05 लाख रुपए आंकी गई है। एसपी ने कार्रवाई में शामिल टीम को पुरस्कृत करने की बात कही गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो