scriptAfter killing the girl going to school, he himself had slit his throat | स्कूल जा रही छात्रा की हत्या कर प्रेमी ने काटा था खुद का भी गला | Patrika News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या कर प्रेमी ने काटा था खुद का भी गला

locationपन्नाPublished: Nov 20, 2022 03:13:57 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का गला स्कूल जाते समय काट कर उसकी हत्या कर दी थी, इसके बाद उसने अपना भी गला काट कर जान दे दी.

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या कर प्रेमी ने काटा था खुद भी गला
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या कर प्रेमी ने काटा था खुद भी गला

पन्ना. पबजी की लत के आदि एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का गला स्कूल जाते समय काट कर उसकी हत्या कर दी थी, इसके बाद उसने अपना भी गला काट कर जान दे दी, इस बात का खुलासा हत्या के 40 दिन पुलिस ने कर हत्या की पूरी कहानी बताई। तो सुनने वालों के भी होश उड़ गए, क्योंकि प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या करने के लिए जो चाकू लेकर आया था, वह इतना अधिक धारदार था कि उससे तांबे का वायर तक आसानी से कट जाता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.