पन्नाPublished: Nov 20, 2022 03:13:57 pm
Subodh Tripathi
एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का गला स्कूल जाते समय काट कर उसकी हत्या कर दी थी, इसके बाद उसने अपना भी गला काट कर जान दे दी.
पन्ना. पबजी की लत के आदि एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का गला स्कूल जाते समय काट कर उसकी हत्या कर दी थी, इसके बाद उसने अपना भी गला काट कर जान दे दी, इस बात का खुलासा हत्या के 40 दिन पुलिस ने कर हत्या की पूरी कहानी बताई। तो सुनने वालों के भी होश उड़ गए, क्योंकि प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या करने के लिए जो चाकू लेकर आया था, वह इतना अधिक धारदार था कि उससे तांबे का वायर तक आसानी से कट जाता है।