पन्ना

हीरे के बाद अब पन्ना का नई पहचान बनेगा आंवला

अब दुनियाभर में बिकेगा पन्ना का आंवला उत्पाद, वनधन केंद्र व वाइल्डनेश फाउंडेशन के बीच हुआ करार

पन्नाJun 17, 2022 / 07:06 pm

Hitendra Sharma

पन्ना. जिले में तैयार आंवला उत्पाद अब पूरी दुनियां में बिकेगा। इसके लिए वन-धन समिति दहलानताल व वाइल्डनेश इको फाउंडेशन के बीच दो साल के लिए करार हुआ है। फाउंडेशन इसकी पैकेजिंग विशेष बायोडिग्रेडेबल मैटेरियल से करेगा।

डीएफआ उत्तर वन मंडल गौरव शर्मा ने बताया, जीआई टैग के दौरान हुए रिसर्च में पता चला था कि पन्ना के आंवले में विटामिन-सी की मात्रा सर्वाधिक उपलब्ध है। इसके इसी महत्व को देखते हुए किसी अन्य कंपनी के नाम से बेचने की बजाय पन्ना आंवला के नाम से बेचने के प्रयास किए जा रहे थे। फाउंडेशन के डायरेक्टर ज्ञान दीक्षित व समिति अध्यक्ष लखन कोंदर ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। डीएफओ ने बताया, जल्द ही पन्ना के आंवला को जीआई टैग मिल जाएगा। प्रक्रिया प्रचलन में है।

यह भी पढ़ें

अगर आपको भी मोमोज पसंद हैं तो खाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, AIIMS ने जारी की एडवायजरी

सिर्फ पन्ना के नाम से ही बेचेंगे सभी उत्पाद
अनुबंध शर्तों के मुताबिक, इन उत्पादों को सिर्फ पन्ना ऑवला के नाम से बेचा जा सकेगा। समिति के सदस्य जितना आंवला उत्पादन कर फाउंडेशन को देंगे, उन्हें 10 फीसदी भुगतान एडवांश में करना होगा। सारा पेमेंट व संग्रहण वन धन केंद्र द्वारा होगा। मूल्य निर्धारण, पैकेजिंग व विक्री का कार्य वन धन केंद्र व वन विभाग की शार्तों के अधीन होगा।

हीरों की खदान के लिए दुनियाभर में पन्ना का नाम है। यहां कई लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए खदान लीज पर लेते हैं। कुछ वर्षों में युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन किया था, जो पिछले कुछ वर्षों में सर्वाधिक था। हजारों करोड़ रुपए कीमत के यहां हीरों का भंडार है। हीरा खदान मिलने के बाद उथली हीरा खदानों तक ग्रेवल (चाल) मिलने तक खोदा जाता है। ग्रेवल को खदान से निकालकर सुरक्षित भंडारित करते हैं। यदि खदान किसी जल स्रोत के आसपास है, तो इसे धोया जा सकता है। यहां ग्रेवल को धोने का ज्यादातर काम बारिश के मौसम में होता है। जब धुलाई के लिए पानी आसानी से मिलता है। धुलाई के दौरान चाल की मिट्टी को पानी से धोकर बहा दिया जाता है। बचे हुए कंकड-पत्थरों को सूखने के लिए धूप में रख देते हैं। इन्हीं कंकड़ और पत्थरों के बीच हीरा होता है। इसमें से हीरा छांटा जाता है।

Home / Panna / हीरे के बाद अब पन्ना का नई पहचान बनेगा आंवला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.