पन्ना

बोर्ड एग्जाम के लिए छात्र फॉलो करें ए प्लान, जानिए कैसे

बोर्ड एग्जाम के लिए छात्र फॉलो करें ए प्लान, जानिए कैसे

पन्नाFeb 12, 2019 / 12:38 am

Bajrangi rathore

Board Exams News

पन्ना। देशभर में बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू हो रहा है। परीक्षा के समय में ही मौसम बदला-बदला है। कुछ दिन से ठंड ने भी दस्तक फिर से दे दी है। इस सर्द-गर्म भरे मौसम में छात्रों को पढ़ाई के साथ ही सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है। परीक्षा के समय हेल्दी डाइट प्लान का विद्यार्थियों को चार्ट बना लेना चाहिए। परीक्षा के समय बच्चा बीमार नहीं होना चाहिए।
यदि समय पर पढ़ाई करने के साथ ही समय-समय पर अच्छी डाइट भी लेते रहेंगे, तो परीक्षा के समय रिजल्ट भी बेहतर रहेगा। हेल्दी डाइट लेने से मानसिक रूप से बच्चे मजबूत होंगे और परीक्षा की तैयारी पर भी बेहतर तरीके से फोकस कर सकेंगे। आमतौर पर परीक्षा के समय अधिकांश विद्यार्थी इन बातों का ध्यान नहीं रख पाते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान

सुबह के नाश्ते में फलों, सूखे मेवों और जूस का सेवन करें। साथ ही दही, ओटमील, अंडा, दूध, अंकुरित अनाज का सेवन भी आप कर सकते हैं। इससे आपके दिमाग एनर्जी मिलेगी, दिमाग एक्टिव रहेगा। सफेद ब्रेड, कुकीज, केक, कोल्ड ड्रिंक, शुगर युक्त चीजों और तेल व मासलेदार पदार्थों से दूरी बनाए रखें। यह आलस्य पैदा कर आपके दिमाग की क्षमता को प्रभावित करते हैं।
पेय पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें और पानी की कमी न होने दें। इसके लिए आप समय-समय पर पानी, सूप, छाछ, लस्सी, नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं। इन दिनों में सलाद व सब्जियों का भरपूर सेवन करें। खाने में बहुत भारी और मसालेदार खाना न खाएं।
इससे आलस्य बढ़ेगा साथ ही पेट संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं होने पर आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है। देर रात तक पढ़ाई के लिए जाग रहे हैं, तो हर आधे घंटे के अंतर पर आधा गिलास ठंडा पानी पीते रहें। इससे नींद के कारण होने वाली समस्याओं से बचेंगे।
बीच-बीच में तली-भुनी चीजें न खाएं। अपनी नींद पूरी करने की कोशिश करें। अगर आप चाय पीते हैं तो परीक्षा के दिनों में चाय की अपेक्षा कॉफी का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद होगा। कॉफी आपके दिमाग को सक्रिय करने में मदद करेगी। इसके अलावा आप ग्रीन टी का सेवन भी कर सकते हैं।

Home / Panna / बोर्ड एग्जाम के लिए छात्र फॉलो करें ए प्लान, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.