scriptपुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर सड़क पर उतरे लोग, पढि़ए पूरी खबर | candle march in panna | Patrika News

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर सड़क पर उतरे लोग, पढि़ए पूरी खबर

locationपन्नाPublished: Feb 17, 2019 01:09:50 am

Submitted by:

Bajrangi rathore

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर सड़क पर उतरे लोग, पढि़ए पूरी खबर

candle march in panna

candle march in panna

पन्ना। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। लोगों ने जहां एक ओर आतंकवाद के खिलाफ जिलेभर में विरोध-प्रदर्शन कर रैलियां निकाली वहीं दूसरी ओर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। मप्र के पन्ना जिला मुख्यालय में अलग-अलग संगठनों की ओर से विरोध-प्रदर्शन कर रैलियां निकाली गईं और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई।
हमले के विरोध में व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और काली पट्टी बांधकर दोपहर करीब १२ बजे बड़ा बाजार चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने एकत्रित होकर आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और एक रैली के रूप में निकले। रैली छोटा बाजार, गोविंदजी चौक, बलदेवजी चौक, गणेश मार्केट, कटरा बाजार, गांधी चौक होते हुए कचहरी चौराहा पहुंची।
यहां आतंकवाद के खिलाफ करीब आधे घंटे तक नारेबजी की गई और आतंकवाद का पुतला फूंका गया। रैली यहां से अजयगढ़ चौक होते हुए बड़ा बाजार चौराहे पहुंची और यहां भी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने शोकसभा का आयोजन छत्रसाल पार्क के शहीद स्मारक में किया। शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनीस खान, शिवजीत सिंह, बृजमोहन यादव, रसीद सौदागर, पुरुषोत्तम जडिय़ा, दीपक तिवारी, बालकिशोर शर्मा, मान सिंह, राकेश शर्मा, गीता वंशकार, मुन्नी लाल वंशकार, अशोक अहिरवार, डमरू लाल सेन, राम गोपाल शिवहरे, अयूब खान, संत कुमार यादव, सुरेन्द्र सेन आदि उपस्थित रहे।
कायस्थ समाज ने कैंडिल जलाकर किया नमन

जवानों की शहादत को नमन करते हुए कायस्थ समाज ने शोकसभा का आयोजन किया। इसमें कैंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में आलोक खरे, अशोक श्रीवास्तव, प्रवीण खरे, प्रेमप्रकाश खरे, सुरेश, सौरभ, देवेन्द्र खरे, प्रभात खरे, अंचल खरे, उदयशंकर श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अनुराग खरे, आदि आदि उपस्थित रहे।
कैंडिल मार्च निकाला

आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में शहीद सैनिकों के लिए पवई में जगह-जगह शोकसभा, श्रद्धांजलि एवं कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है। शनिवार को युवाओं ने करही तिराहा से कैंडिल मार्च निकाला और जय स्तंभ पहुंचे। यहां शहीदों को याद करते हुए सभी ने मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विरोध रैली निकाली

आत्मघाती हमले के विरोध में एवं शहीदों की याद में ककरहटी में सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं नगरवासियों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजरी करते हुए रैली निकाली। रैली में खून का बदला खून से, कश्मीर तो क्या देंगे लाहौर कराची ले लेंगे, अब आतंकवादियों तुम्हारी खैर नहीं जैसे नारे गूंजते रहे।
रैली का समापन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शोक सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ।

तहसील कार्यालय में दी श्रद्धांजलि

आतंकवादी घटना के विरोध में गुनौर तहसील कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान एसडीएम शिकलचंद परस्ते, तहसीलदार राजेंद्र मिश्रा, नायब तहसीलदार गौतम आदि मौजूद रहे।
मोहंद्रा में भी दी श्रद्धांजलि

आतंकी घटना के विरोध में मोहंद्रा बस स्टैंड में कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान गोलू कबीरपंथी, हिंमाशु चौरसिया, हल्के सिंह, नितिन, शुभम, रामभन नामदेव, संतू कुदरहा, शरद सेन, गम्मू, अंकित गर्ग, अमन, गुड्डू चौबे, विवेक शास्त्री, अनंतराम चौरसिया, मुन्ना, सुदामा आचार्य, विष्णु करन, जीतू, आटे चौरसिया आदि लोग शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो