scriptहादसा ऐसा की कार के परखच्चे उड़े | Car crash | Patrika News

हादसा ऐसा की कार के परखच्चे उड़े

locationपन्नाPublished: Oct 21, 2018 01:23:58 am

Submitted by:

Bajrangi rathore

हादसा ऐसा की कार के परखच्चे उड़े

Car crash

Car crash

पन्ना। जिले में दो दिन में तीन सड़क हादसे हुए। शनिवार को जिला मुख्यालय के डायमंड चौक पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। वहीं एक दिन पूर्व जबलपुर से खजुराहो जा रही कार रैपुरा थाना क्षेत्र में दानदाई के पास बस से टकरा गई। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। इसी प्रकार एक अन्य हादसे में सतना से सलेहा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन की हालत गंभीर

नगर के बीटीआइ चौराहे पर बने अवैध वाहन स्टैंड में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। इससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना के समय मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को कार से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां घायलों में से एक को रीवा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 35 सी 1909 शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बस स्टैंड से जनपद कार्यालय की ओर तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान बीटीआइ चौराहे के पास कार चालक शमशाद खान के हाथों से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार का करीब 80 फीसदी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में शिवम बंगाली, चालक शमशाद खान और अंचल गंगेले घायल हो गए हैं।
राहगीरों से वाहन से निकाला

हादसे के दौरान राहगीरों ने कार में फंसे तीनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में शिवम बंगाली की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। कार नगर के बेनी सागर मोहल्ला निवासी रामखिलावन शर्मा की बताई जा रही है।
गौरतलब है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां वाहनों के संचालकों ने अवैध पार्किंग स्थल बना लिया है। यहां दिनभर करीब एक दर्जन बसें, ट्रक और रेत के डंपर खड़े रहते हैं।

खजुराहो जा रही कार बस से टकराई
रैपुरा। जबलपुर से खजुराहो जा रही कार दानदाई के पास बस से टकरा गई, इससे कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को डायल 100 व अन्य वाहनों की सहायता से रैपुरा अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को कटनी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 20 सीए 6585 विजयादशमी के दिन जबलपुर से खजुराहो जा रही थी। बताया गया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। सुबह करीब 8.30 बजे से कार सिमरिया से सिहोरा जा रही बस क्रमांक एमपी 20पी 0956 से दानदाई के पास टकरा गई। इससे कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में चालक प्रवेश साहू के कार में फंस जाने के कारण उसे निकालने में लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अन्य घायालें में शशांक जैन, ऋषि जैन, आदित्य जैन, अदिति जैन, अनमोल जैन सहित छह लोग घायल हो गए।
सतना से सलेहा आ रही बस पलटी, कई जख्मी

सलेहा। समीपी जिला सतना से सलेहा आ रही बस शुक्रवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को डायल 100, एम्बूलेंस 108 व अन्य वाहनों की सहायता से रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के गंभीर रूप से चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना का मूल कारण बसचालक की लापरवाही बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बस क्रमंाक एमपी 19 पी0745 सतना से सलेहा की ओर आ रही थी। इसी दौरान मरहा तिरहा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में माया चौधरी (60), बिसरन प्रजापति (30), पप्पी वर्मा (32), रामानंद वर्मा (35), दीपक चौरसिया (22), राजकुमारी चौरसिया (50), सुरेंद्र चौधरी (22), गणेश बिलौहा (28), सुखराम दहायत (60), मैदा द्विवेदी (50), बेबी कोल (25), सुधीर कोल(7) और कपूरी बाई (50) शामिल हैं। रामकुमारी, सुखराम दहायत, मैदा द्विवेदी और कपूरी बाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो