script

बच्चों ने कैनवास पर उकेरे ट्रैफिक के नियम, दी पालन की समझाइस

locationपन्नाPublished: Sep 11, 2018 09:00:23 pm

Submitted by:

Rudra pratap singh

प्रदेश भर में 4 से 11 सितंबर 2018 तक यातायात जन जागरुगता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पन्ना यातायात विभाग के द्वारा सात दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहरवासियों को टै्रफिक नियमों के पालन करने की जानकारी दी गई।

Children's traffic conveyed on canvas, explained the follow up

Children’s traffic conveyed on canvas, explained the follow up

पन्ना. सडक़ दुर्घटनाओं में लगाम लगना व यातायात के नियमों को पालन करने के लिए पूरे प्रदेश भर में4 से 11 सितंबर 2018 जन जागरुगता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पन्ना जिले में भी यातायात नियमों का पालन व सावधानी पूर्वक वाहनों को चलाने के लिए यातायात पन्ना के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले वासियों को जागरुक किया गया।
4 सितंबर को पुलिस अधीक्षक ऑफिस के पास के जिपां उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिहं, पुलिस अधीक्षक विवेक सिहं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किए। इसके साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सात दिनों तक ट्रैफिक नियमों के पालन करने की जानकारी देने का शिलशिला चलता रहा। सात दिवसीय चले यातायात सडक़ सुरक्षा जन जागरुगता अभियान का मंगलवार को समापन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस कांन्फ्रेंस हाल में यातायात विभाग पन्ना के द्वारा निबंध व चित्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के लगभग सैकडों विद्यार्थियों ने भाग लेकर, सडक़ सुरक्षा व हादशों से बचाव के तरीके बताएं। आयोजित प्रतियोगिता में निबंध के माध्यम से यातायात नियमों का पालन, सुधार व कम वाहनों के असावधानी के साथ प्रयोग करने संबंधी जानकारी लिखे।
वहीं चित्रकाल में बैठे प्रतिभागियों नें स्केच के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के पालन, ट्रैफिक के तीनों रंगों, ट्रैफिक कंट्रोल की सुरक्षा में खडे कर्मियों की ड्यूटीसहित कई विषयों पर चित्रकारी उकेर कर यातायात के नियमों में सहयोग की अपील किए। यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताएं कि सप्ताह भर चले इस अभियान नें नेत्र शिविर, नुक्कड नाटक, रेडियम पट्टी लगवान, रैली, हेलमेंट के प्रयोद वालों का सम्मान व निबंध, चित्रलेखन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से ट्रैफिक के नियमों को पालन करने की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताएं कि घर परिवार के सदस्यों की नजर बचा कर नाबालिग उम्र के बच्चे वाहन चलाने के लिए निकल जाते है। जो कि सडक़ हादशे का शिकार हो जाते है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ज्यादा जोर स्कूली बच्चों दिया गया है। इस अभियान के द्वारा जिले भर में दर्जनों से ज्यादा स्कूलों में जा कर बच्चो से बच्चों के द्वारा अभिवावकों के यातायात नियमों को पालन करने के लिए कहा गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा मौजूद विद्यार्थियों से संबंधित करते हुए, अपने आस-पास व शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने का अनुरोध किए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीकेएस परिहार, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, यातायात प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे, सूबेदार सौरभ सिंह चौहान, नेहा पवार, स्कूली शिक्षक, छात्र-छात्राए मौजूद रहे।
निबंध प्रतियोगिता में रहे विजेता
निबंध प्रतियोगिता का लेखन हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से किया गया। जिसमें प्रत्येक स्कूल से आएं प्रतिभागियों में तीन-तीन प्रतिभागियों को पुरस्कारित किया गया। जिसमें कुल ३९ क्षेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कारित किया गया। जिसमें लिस्सू आनंद हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रथम शिवानी उपाध्याय, द्वितीय स्थान देवांशी पांडे, तृतीय मान्यता गुप्ता। महारानी दुर्गावती राज्य लक्ष्मी विद्या मंदिर (अंग्रेजी माध्यम) प्रथम श्रद्धा विश्वकर्मा, द्वितीय आयुषी शुक्ला, तृतीय मानसी रावत। महारानी दुर्गा राजलक्ष्मी विद्या मंदिर पन्ना (हिंदी माध्यम) में प्रथम सुहेल खान, द्वितीय आशियाना नाजमीन, तृतीय शालिनी शर्मा। रायल पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल पन्ना प्रथम शिव दुबे, द्वितीय आस्था चौब, तृतीय अक्सीन खातून, नेशनल पब्लिक स्कूल से सर्वदा तिवारी, द्वितीय रोहित यादव, तृतीय अंकित कुशवाहा विजेता रहे।
चित्रकाल प्रतियोगित विजेता
ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए विभिन्न स्कूलों से आएं प्रतिभागियों में से प्रत्येक विद्यालय से तीन-तीन प्रतिभागियों को पुरस्कारित किया गया। लिस्सू आनंद हायर सेकेंडरी स्कूल पन्ना से प्रथम आर्यन विश्वकर्मा, द्वितीय अनुक्रति तिवारी, तृतीय शिवानी पटेल। महारानी दुर्गा राजलक्ष्मी विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम पन्ना से प्रथम नीलम प्रजापति, द्वितीय ज्योतिका जडय़िा, तृतीय खुशी सेन। महारानी दुर्गा लक्ष्मी विद्या मंदिर हिंदी माध्यम प्रथम नाहिदा परवीन, व्दितीय शाईना परवीन, तृतीय किरण सिंह।ं रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रथम प्रिसीं पांण्डेय, व्दितीय प्रशांत नेवेद, तृतीय आयुष श्रवण। नेशनल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रथम शिखा त्रिपाठी, द्वितीय महिमा रैकवार, तृतीय कुमारी श्रुति तिवारी ने प्राप्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो