scriptजब ये जंगल में पकड़े गए तो हुआ खुलासा, किया है चिंकारा का शिकार | Chinkara hunting in the woods | Patrika News
पन्ना

जब ये जंगल में पकड़े गए तो हुआ खुलासा, किया है चिंकारा का शिकार

गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, रात दस बजे जंगल में जल रही थी लाइट, तलाशी लेने पर मामले का हुआ पर्दाफाश

पन्नाFeb 03, 2016 / 11:33 pm

suresh mishra


पन्ना।
ग्राम खबरी में एक चिंकारा का शिकार करने के बाद वन क्षेत्र से लौट रहे तीन लोगों को वन अमले ने पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से करीब 5 किग्रा. चिंकारा का मांस और शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार सलेहा रेंजर पीएस बुंदेला मंगलवार की रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 10 बजे ग्राम खबरी के पास उन्होंने देखा की जंगल में लाइट जल रही है। इस पर शिकार की आशंका होने पर वे डिप्टी रेंजर ओपी शर्मा, जयप्रकाश सोनकर और मनोज चौरसिया के साथ वन के अंदर चले गए। वहां उन्होंने तीन लोगों को टार्च जलाकर आते देखा। तीनों को रोककर पूछताछ करने और तलाशी लेने पर शिकार का मामला सामने आया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चिंकारा का करीब 5 किग्रा. मांस और शिकार में उपयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम लल्लू सिंह पिता भूरे सिंह निवासी खबरी, संजय सिंह पिता परबत सिंह निवासी खबरी और लोकेंद्र सिंह पिता कुंवर सिंह निवासी खबरी बताया। इनको मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर वन अधिकार के तहत मामला दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो