हायर सेकंडरी में 83.22 फीसदी परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की ओर से जारी हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम में कुल 83.22 फीसदी परीक्षार्थी घोषित किए गए। जिनमें 85.99 फीसदी बेटियो रही उत्तीण, जबकि 80.46 फीसदी लड़के ही पास हो सके। जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 9 हजार 173 परीक्षार्थी दर्ज थे। जिनमें से 86 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। 9 हजर 84 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें 5 हजार 944 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 1 हजार 615 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए और एक परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुआ। 1 हजार 33 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री रहे। जबकि 491 परीक्षार्थयों को फेल घोषित किया गया। कुल 7 हजार 560 परीक्षार्थी पास रहे। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.22 फीसदी का रहा।
इंजीनियर बनना चाहते हैं सत्यम
पन्ना जिले के ग्राम नादन के विद्यार्थि सत्यम गुप्ता ने 96.8 फीसदी अंक अर्जित कर 12वीं की परीक्षा में प्रदेश की मैरिट में आठवीं रैंक हासिल की। सत्यम के पिता सतीश कुमार गुप्ता इलेक्ट्रिक सामग्री की दुकान चलाते हैं और मां प्रीति गुप्ता हाउस वाइफ हैं। सत्यम की दो छोटी बहने भी हैं। सत्यम बताते हैं कि वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसके लिए वे अभी से तैयारी कर रहे हैं। सत्यम की प्राथमिक शिक्षा एक्स मॉर्डन पब्लिक स्कूल हरदुआ खमरिया में हुई। जहां उन्होंने कक्षा 8वीं तक अध्ययन किया। इसके बाद शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल हरदुआ खमरिया में गणित विषय से कक्षा12वीं की परीक्षा दी।
पन्ना जिले के ग्राम नादन के विद्यार्थि सत्यम गुप्ता ने 96.8 फीसदी अंक अर्जित कर 12वीं की परीक्षा में प्रदेश की मैरिट में आठवीं रैंक हासिल की। सत्यम के पिता सतीश कुमार गुप्ता इलेक्ट्रिक सामग्री की दुकान चलाते हैं और मां प्रीति गुप्ता हाउस वाइफ हैं। सत्यम की दो छोटी बहने भी हैं। सत्यम बताते हैं कि वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसके लिए वे अभी से तैयारी कर रहे हैं। सत्यम की प्राथमिक शिक्षा एक्स मॉर्डन पब्लिक स्कूल हरदुआ खमरिया में हुई। जहां उन्होंने कक्षा 8वीं तक अध्ययन किया। इसके बाद शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल हरदुआ खमरिया में गणित विषय से कक्षा12वीं की परीक्षा दी।
हाई स्कूल में जिले के 67.56 फीसदी विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता पन्ना. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शुक्रवार दोपहर को प्रदेश के साथ जिले की हाई स्कूल का परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया। परीक्षा में कुल 15 हजार 47 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें 9 हजार 906 परीक्षार्थी पास रहे। इस प्रकार से परीक्षा का परिणाम 67.56 फीसदी रहा। पास होने वालों में 69.27 प्रतिशत लड़कियां और 65.69 फीसदी लड़के शामिल हैं। जिला मुख्यालय में डीईओ कार्यालय की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किए गए। जिसमें बताया गया कि परीक्षा में कुल 15 हजार 47 परीक्षार्थी नियमित रूप में दर्ज थे। इनमें से 352 अनुपस्थित रहे। कुल 14 हजार 695 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 6 हजार 221 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से परीक्षा में उत्तीर्ण रहे हैं। 3 हजार 649 परीक्षार्थी क्ष्तिीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जबकि 44 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी पास रहे। 1 हजार 276 परीक्षाथी सप्लीमेंट्री रहे। और 3 हजार 480 फेल घोषित किए गए।