scriptविरोध के बावजूद तीन साल बाद परवान चढ़ा सोनू-इमरत का प्रेम-प्रसंग, पहुंचे थाने, पुलिस ने कराया विवाह, जानिए परिजन क्या बोले | Despite the protests, three years later, Sonu-Imtat's love affair, po | Patrika News

विरोध के बावजूद तीन साल बाद परवान चढ़ा सोनू-इमरत का प्रेम-प्रसंग, पहुंचे थाने, पुलिस ने कराया विवाह, जानिए परिजन क्या बोले

locationपन्नाPublished: May 24, 2019 10:36:40 pm

Submitted by:

Bajrangi rathore

विरोध के बावजूद तीन साल बाद परवान चढ़ा सोनू-इमरत का प्रेम-प्रसंग, पहुंचे थाने, पुलिस ने कराया विवाह, जानिए परिजन क्या बोले

 Despite the protests, three years later, Sonu-Imtat's love affair, police stations reached, police married

Despite the protests, three years later, Sonu-Imtat’s love affair, police stations reached, police married

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के अजयगढ़ के धरमपुर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिगों का कच्ची उमर का प्यार आखिरकार बालिग होते ही परवान चढ़ गया। दोनों के परिवारों के विरोध के कारण वे विवाह कराने पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने न सिर्फ उनका विवाह कराया, बल्कि दोनों पक्षों के परिवार के लोगों को समझाइश देकर विवाह के लिए राजी भी कर लिया।
जानकारी के अनुसार चौकी अंतर्गत निवासी सोनू गोंदर और इमरत कोंदर एक दूसरे को किशोरावस्था में ही प्यार करने लगे थे। इसको लेकर परिवार के लोग सख्त खिलाफ थे। परिवार के लोगों के खिलाफ होने के बाद भी दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और दोनों बालिग होने का इंतजार करने लगे थे। बालिग होने के बाद वे विवाह कराने पुलिस के पास पहुंच गए।
पुलिस ने उनके परिवार के लोगों को बुलाया और दोनों का विवाह कराने की समझाइश दी। पुलिस की समझाइश के बाद आखिरकार दोनों सजातीय परिवार के लोग विवाह को लेकर राजी हो गए। विवाह के बाद दोनों प्रेमी युगल प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए। इस विवाह की नगर में दिनभर चर्चा होती रही। लोगों ने भी पुलिस द्वारा कराए गए विवाह पर खुशी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे मामले में आपसी पक्ष से बच्चों की शादी हो जाए तो इससे बढ़कर खुशी कुछ नहीं हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो