बाइक को टक्कर मारकर अमानगंज घाटी के नीचे गिरा ट्रक हुआ चकनाचूर, बिजलीकर्मी की मौके पर हुई मौत
ट्रक के चालक और क्लीनर गंभीर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
पन्ना
Published: May 11, 2022 02:03:02 am
पन्ना. शहर में सतना नाका के समीप स्थित अमानंज घाटी में सुबह मार्बल से लोड एक ट्रक अनियंत्रिता होकर एक बाइक को टक्कर मारने के बाद घाटी से गिरकर चकनाचूर हो गया। ट्रक की चेंचिस, बॉड़ी से अलग हो गई। बॉडी कई तुकड़ों में घाटी में फैल गई। हादसे में बाइक सवार बिजली विभाग के कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के चालक और क्लीनर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्रक कटनी से मार्बल के टाइल्स लोड करके पन्ना की ओर आ रहा था। मंगलवार की सुबह अमानगंज घाटी पहुंचने पर यह ट्रक अनियंत्रित हो गया। घाटी के दूसरे मोड में एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए ट्रक कई फीट गहरी खाई में गिर गया। घाटी काफी गहरी होने के कारण ट्रक कई पटखनी खाता हुए कई तुकड़ों में बंट गया। चेंचिस का हिस्सा बिलकुल अलग मिला। हादसे में बाइक सवार लाइनमैन कमलेश विश्वकर्मा पिता रघुनाथ विश्वकर्मा (59) निवासी पन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की बॉडी में फंसे चालक और सहायक को राहगीरों द्वारा निकाला गया। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक लाइनमैन का शव पोस्ट मार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। ट्रक की बॉडी में फंसे चालक और सहायक को राहगीरों द्वारा निकाला गया। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक लाइनमैन का शव पोस्ट मार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Electrician died on the spot
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
