scriptVIDEO: खरीदी केन्द्रों में पड़ा है किसानों का अनाज 15 दिन से नहीं हुई तुलाई | Farmers' grain is not weighed in the procurement centers for 15 days | Patrika News

VIDEO: खरीदी केन्द्रों में पड़ा है किसानों का अनाज 15 दिन से नहीं हुई तुलाई

locationपन्नाPublished: Jun 16, 2020 04:09:30 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

खरीदी नहीं होने से अन्नदाता परेशान

panna_news.png
पन्ना। पवई कुंवरपुर खरीदी केन्द्र में पिछले 15 दिनों से किसानों का अनाज तुलाई के लिए पड़ा है, फिर भी आज तक चने की तुलाई नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि पिछले 10-15 दिनों से चना तुलानें के लिए खरीदी केन्द्र में इंतजार कर रहे हैं। अब रोजाना बारिश होने से परेशान हैं, किसान तिरपाल लगाकर गल्ले को पानी से बचानें में लगे रहते हैं । बारिस होने से गल्ले में नमी बन रही है जिससे गल्ला खराब हो रहा है। शासन ने तुलाई की तारीख 15 जून तक रखी थी, परन्तु 10-15 दिनों से गल्ला खरीदी केन्द्र में पड़ा होने के बाद भी अभी तक तुलाई नहीं हो सकी। किसानों इस समस्या को लेकर जब मेरे द्वारा पन्ना कलेक्टर से फोन पर बात की गई तो उनके द्वारा पवई एसडीएम से बात करनें के लिए बोला, पवई एसडीएम द्वारा समिति प्रबंधक से बात करने को कहा और जब समिति प्रबंधक से बात की तो उनके द्वारा वरिष्ट अधिकारियों द्वारा तुलाई पर रोक लगानें का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया।
https://youtu.be/ePsZkjrfEIo
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो