पन्ना

बेखौफ माफियाः वन अमले पर जानलेवा हमला, दो घायल एक गंभीर

– लकड़ी तस्करों ने वनकर्मियों पर किया जानलेवा हमला – एक वनरक्षक और एक चौकीदार घायल – वनरक्षक की हालत गंभीर- हमला कर फरार हुए हुए हमलावर लकड़ी तस्कर- दो घंटे तलास करने के बाद जंगल मे मिले घायल वनकर्मी

पन्नाFeb 14, 2021 / 11:43 am

Hitendra Sharma

पन्ना. जिले के उत्तरवन मंड़ल अन्तर्गत विश्रमगंज रेंज के पठार चौकी अन्तर्गत आज शाम लकड़ी चोरों ने प्राणघातक हमला कर दिया।जिसमें तीन वन कर्मी घायल है । घायलों में एक वन रक्षक एक स्थाईकर्मी व एक चौकीदार शामिल है ।जिन्हें जंगल मे वन अमले के द्वारा सूचना मिलने पर करीब दो घंटे तक तलास की और मिलने पर तुरंत घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । जहाँ पर तीनों वन कर्मियों का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार आज शाम वनरक्षक बीट गार्ड क्षत्रपाल लोधी ,स्थाईकर्मी स्वामी दीन कुशवाहा,और एक सुरक्षा श्रमिक तीनो जंगल मे भ्रमण कर रहे थे। तभी कुछ लकड़ी चोर जंगल मे सागौग की बेशकीमती लकड़ी काट रहे थे। जैसे ही लकड़ी चोरों से वनकर्मियों का सामना हुआ वैसे लकड़ी चोरों ने लाठियां चलाना सुरु कर दीं ।जिसमे बीट गार्ड क्षत्रपाल लोधी ज्यादा घायल है उनके दोनो पैरों सहित शरीर के अन्य अंगों में भी छोटे है। साथ स्थाईकर्मी स्वामी दीन कुशवाहा व सुरक्षा श्रमिक को छोटे आई है । जिन्हें बन विभाग के अमले द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है । जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है । जिला अस्पताल में डीएफओ ,एसडीओ ,रेंजर व वन विभाग स्टाफ मौजूद है औऱ हमलावर लकड़ी चोर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए ।जिनकी तलास की जा रही है ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.