स्थानीय लोगों की मानें तो खेतों में गेहूं की फसल पक कर खड़ी है। कई किसानों ने कटाई कर इसे खलिहान में रख दिया है। मिजाई की तैयारी है, लेकिन जंगल में विकराल होती जा रही आग से उनकी चिंता बढ़ गई है। वन अमले के साथ ग्रामीण भी आग बुझाने में पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं, लेकिन तेज हवाओं व चिलचिलाती धूप की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल लग रहा है। इस स्थिति को देखते हुए किसान घबराए हुए हैं।
नहीं पहुंचे अधिकारी
पन्ना टाइगर रिजर्व में बफर जोन के साथ धरमपुर क्षेत्र में भीषण आग लगी हैं। अजयपाल पर्वत पर यह आग हजारों वर्ग मीटर में फैल गई है, स्थानीय लोगों की माने तो वन विभाग को सूचना दी गई है। लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है।
धरमपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर लोधी के खलिहान में आग लगने से गेंहू चना व सरसों की पसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों को सूचना मिली तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और बाल्टी के सहारे आगे बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन जब तक काबू पाते, काफी नुकसान हो चुका था। आग बुझाने में 50 से ज्यादा किसानों को घंटों मशक्त करनी पड़ी। सफलता नहीं मिली तो पंप चालूकर उसका फोर्स मारा, लेकिन इससे आगे बुझाने में मदद तो मिली, लेकिन तब तक खलिहान में रखी फसल जलकर खाक हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें : रामनवमीं से पहले हिंदूओं ने तोड़ी मंदिर के सामने की दीवार
डीएफओ मोबाइल बंद कर बैठे, अमला नहीं दे पा रहा जवाब
ग्रामीण ने बताया, उत्तर वन मंडल के डीएफओ के सरकारी नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं लगा। अन्य अधिकारी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है। बताया कि आग सिद्धपुर से लेकर दुर्गापुर पंचमपुर और धरमपुर तक के जंगल में फैली चुकी है। अब यह जंगलों से खतों की ओर बढ़ रही है। ग्रामीण डरे हुए हैं।