चार दोस्तों ने मिलकर लगाई खदान, मिला 50 लाख का हीरा
पन्नाPublished: Sep 13, 2021 09:35:11 pm
हीरा कार्यालय में जमा कराया, 21 सितंबर की नीलामी में रखा जाएगा


got a diamond worth 50 lakhs
पन्ना. मजदूरी कर गुजारा करने वाले चार दोस्तों ने मिलकर पट्टा लेकर खदान लगाई थी। खुदाई में मिले 50 लाख के हीरे ने उनकी किस्मत पलट दी। इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। सबकुछ ठीक रहा तो 21 सितंबर की नीलामी में 8.22 कैरेट के जैम क्वालिटी के इस हीरे को रखा जाएगा। बोली लग गई तो इसी महीने सभी को पैसे भी मिल जाएंगे।