scriptलोकतंत्र के उत्सव में भरे आजादी के रंग | Freedom festive colors of democracy | Patrika News

लोकतंत्र के उत्सव में भरे आजादी के रंग

locationपन्नाPublished: Oct 14, 2018 01:43:47 am

Submitted by:

Bajrangi rathore

लोकतंत्र के उत्सव में भरे आजादी के रंग

 Freedom festive colors of democracy

Freedom festive colors of democracy

पन्ना। केन्द्रीय विद्यालय एवं डाइट में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 70 विद्यार्थियों ने इन संस्थानों की बाहरी दीवारों पर चित्रकारी करते हुए उन्हें लोकतंत्र के रंगों से सजाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चित्रों के माध्यम से मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाले मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है।
चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन करने कलेक्टर भी पहुंचे। बच्चों ने निर्वाचन एवं मतदाता थीम पर सुन्दर एवं संदेशप्रद चित्र उकेरे। सभी बच्चों को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान जिपं सीइओ डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, प्राचार्य डाइट आरपी. भटनागर, सीएमओ अरुण पटैरिया, तहसीलदार एनके. चौरसिया, नायब तहसीलदार अवंतिका तिवारी, केन्द्रीय विद्यालय तथा डाइट का स्टाफ मौजूद रहा।
छत्रसाल कॉलेज में बास्केटबाल स्पर्धा

पिंक पोलिंग स्टेशन सप्ताह के अंतिम दिवस पर छत्रसाल कॉलेज में बालिकाओं के मध्य बॉस्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ कलेक्टर ने टॉस करने के साथ किया।
विजेता टीम को पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एसपी विवेक सिंह, प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय डॉ. सीएम. अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अस्टेया, प्रोफेसर तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
आदेश का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी

अपर कलेक्टर जेपी. धुर्वे द्वारा प्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं कृषि उपज मंडी जिला द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेश का पालन नहीं करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं के तहत नोटिस जारी किया है। कलेक्टर कार्यालय ने 6 अक्टूबर को एक आदेश में प्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं कृषि उपज मण्डी के वाहन आदर्श आचरण संहिता के पालन कराने हेतु अधिगृहीत किए गए थे, लेकिन आज तक आदेश का पालन नहीं किया गया है।
मतदान के दिन वेतन व अवकाश के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 28 नवंबर को मतदान होगा। इस संबंध में कलेक्टर मनोज खत्री ने सहायक श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त प्रतिष्ठानों, निविदाकारों के यहां कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों को 28 नवंबर को वेतन व मजदूरी सहित अवकाश प्रदान करने हेतु संबंधित नियंत्रणकर्ता विभागों को निर्देशित करें।
डायल 100 को रैलियों में नहीं लगाने के निर्देश

डायल 100 वाहनों की ड्यूटी रैलियों-जुलूस, अन्य राजनीतिक व गैर आपातकालीन कार्यों में नहीं लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल की ओर से प्रदेश के सभी एसपी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक (दूरसंचार) उपेंद्र जैन की ओर से हाल में ही जारी आदेश में कहा गया, डायल 100 वाहनों को रैलियों, जुलूस व्यवस्था एवं अन्य गैर आपातकालीन कार्यों में नहीं लगाया जाए। जिससे प्रदेश में निर्बाध त्वरित पुलिस सहायता लोगों तक पहुंच सके ।
डायल 100 सेवा का मुख्य उद्देश्य पीडि़त को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। कुछ जगह से इनके इन कार्यों में उपयेाग की बात समाने आई है। ये सेवा अपने तत्काल रेस्पांस के कारण पूरे देश में लोकप्रिय है। डायल 100 के सभी वाहन दिन व रात सदैव आपातकालीन सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो