पन्ना

घर पहुंचने की आपाधापी में सड़कों में जान गंवाने वाले प्रवासियों को दी गई श्रद्धांजलि

मनरेगा में प्रत्येक मजदूर और प्रवासी परिवार को 200 दिन का काम दिलाने की मांग की गई

पन्नाJun 01, 2020 / 09:45 pm

Shashikant mishra

सड़क हादसों में, भूख से और थकान से जान गवांने वाले प्रवासियों को दी गई श्रद्धांजलि

पन्ना. पन्ना में पत्थर खदान मजदूर श्रमिक सहकारी समिति की ओर से अह्वान किया गया था कि लॉड डाउन के दौरान घर पहुंचने की आपाधापी में जो लोग जान गंवा बैठे हैं उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एक जून को शोक दिवस के रूप में मनाया जाए। इसी को लेकर पन्ना में भी शोक सभा का आयोजन कर मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही जो मजदूर जहां काम कर रहे थे वहीं पर उन्होंने काली पट्टी बांधीकर काम किया और मृतकों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।

पत्थर खदान मजदूर श्रमिक सहकारी समिति के अध्यक्ष यूसुफ बेग ने बताया, कोरोना कोविड 19 के कारण लाक डाउन के समय हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े थे। बगैर किसी सुविधा और संसाधन के हजारों किमी. के सफर के कारण रस्ते में ही कई भूखे ,प्यासे, महिला बच्चों और पुरुष मजदूरों की मौत हो गई । इसके साथ ही वापस लौटने के दौरान कई लोगों की जान सड़क हादसों में चली गई। इसको लेकर जिले के मजदूरों ने जहां जो मजदूर काम कर रहे थे वहीं से विरोध स्वरुप काली पट्टी बाध कर 2 मिनिट का मौन धारण का उन सभी मजदूरों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी ।

बीमारी नहीं अव्यवस्था की मौत की वजह
उन्होंने बताया, 22 मई तक देश में लाक डाउन के कारण पैदल चलते भूखे प्यासे परेशान हाल में 667 लोगों की मौत हुई है। जिनका कारन कोविड संक्रमण नहीं है बल्कि सड़क दुर्घटनाएं, भूख और लाक डाउन कारण था। लाक डाउन के कारण लोगों की मौतें ही नहीं बल्कि उनकी आजीविका और आकाक्षाओं का भी दमन किया गया है। जिसकी हम सभी मजदूर निंदा करते हैं ।
साथ ही मांग करते हैं की हर व्यक्ति के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली से 10 किलो अनाज, 1.5 किलों दाल, 800 ग्राम तेल दिया जाए। आंगनवाडी और स्कूल में मध्यान भोजन के माध्यम से गरम पका भोजन, प्रवासी मजदूरों एवं देश के अन्य भाग में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जाने की मुफ्त व्यवस्था हो। मनरेगा तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार एवं वापस आये मजदूरों को 200 दिन का रोजगार दिया जाए।

Home / Panna / घर पहुंचने की आपाधापी में सड़कों में जान गंवाने वाले प्रवासियों को दी गई श्रद्धांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.