प्रवासी सम्मेलन में दुनियांभर के मेहमानों को दी जा रही पन्ना की ऑवला कैंडी
पन्नाPublished: Jan 08, 2023 09:49:53 pm
50-50 ग्राम कैंडी के साढ़े आठ हजार पैकेट भेजने का मिला था आर्डर


ऑवला कैंडी (फाइल फोटो)
पन्ना. इंदौर में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे दुनियांभर के मेहमानों को एक जिला एक उत्पाद के तहत बनाई गई सामग्री उपहार के रूप में दिया जाना है। प्रवासी भारतीयों को उपहार में दी जाने वाली सामग्री में पन्ना की ऑवला कैंडी भी शामिल है।