संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला तेंदुआ का शव, शिकार की आशंका
पन्नाPublished: Jan 17, 2023 10:12:11 pm
डॉग स्क्वाड और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची


खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला तेंदुए का शव।
पवई. दक्षिण वन मंडल के पवई रेंज में पन्ना टाइगर रिजर्व और पवई के जंगल की सीमा पर स्थित एक खेत में तेंदुए का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उसका करंट लगाकर व फंदा लगाकर शिकार किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि वन विभाग की ओर से अभी तक मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है।