एमपी के इस जिले में आपको लुभाएंगी झील, एक बार जरूर पधारें
एमपी के इस जिले में आपको लुभाएंगी झील, एक बार जरूर पधारें

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले में बारिश का दौर शुरू हो गया है। ऐसी में जिलेभर में कई स्थान हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। चार दिन पहले तक सूखी और बेजान दिखने वाली किलकिला नदी हल्की बारिश होने के साथ ही जीवंत हो उठी। जिस नदी के प्रवाह क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व तक मवेशियों के झुंड घूमते थे, अब वहां पानी दिखाई देने लगा है।
नदी के प्रवाह क्षेत्र में खड़े विशालकाय अर्जुन के वृक्षों की उदासी भी अब दूर हो गई है और वे नदी की जलधार के साथ झूम- झूम कर मानो नृत्य करने लगे हैं। पन्ना शहर के निकट से गुजरी यह छोटी सी नदी बड़ी देवी मंदिर के पास से गुजरती हुई चोपड़ा मंदिर से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर लंबा सफर तय कर कौवा सेहा की गहराई में समा जाती है।
प्रणामी धर्मावलंबियों की आस्था से जुड़ी किलकिला नदी को प्रणामी संप्रदाय की गंगा कहा जाता है । लेकिन उपेक्षा और गंदगी के कारण यह बारिश के अलावा शेष महीनों में नाला बन जाती है। नदी के निकट ही प्रणामी धर्मावलंबियों का चोपड़ा मंदिर है जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Panna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज