scriptलापरवाही पर प्रभारी डीओ ट्राइबल की वेतन रोकने के निर्देश, शिकायत मिलने पर करेंगे और सख्त कार्रवाई | Instructions to stop salary of DO Tribal in charge on negligence | Patrika News

लापरवाही पर प्रभारी डीओ ट्राइबल की वेतन रोकने के निर्देश, शिकायत मिलने पर करेंगे और सख्त कार्रवाई

locationपन्नाPublished: Feb 25, 2020 01:21:00 am

Submitted by:

Anil singh kushwah

ई-निरीक्षण नहीं करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

earn millions of rupees from the gift app (tohfa app): watch video

earn millions of rupees from the gift app (tohfa app): watch video

पन्ना. समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने ई-निरीक्षण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की हिदायत दी। उन्होंने ई-निरीक्षण के प्रतिवेदन पर कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति
कल्याण विभाग की वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। जानकारी के अनुसार टीएल बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई तथा समयावधि पत्रों के निराकरण में रूचि नहीं लेने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
आवेदनों का निराकरण तत्काल करें
उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के लंबे समय से निराकरण के लिए शेष आवेदनों का निराकरण तत्काल किए जाने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम से कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने अनुभाग में शिविर लगाकर लंबित शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें। उन्होंने जनसुनवाई एवं टीएल पोर्टल में दर्ज आवेदनों का निराकरण अविलंब किया जाए। पोर्टल पर शिकायतों को बढऩे से रोकने के लिए निराकरण में तेजी लाई जाए। ई-निरीक्षण के प्रतिवेदन पर कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग की वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
देवरा में 26 को आपकी सरकार आपके द्वार
26 फरवरी को जनपद पंचायत शाहनगर के ग्राम देवरा तथा गुनौर जनपद पंचायत में 13 मार्च को आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित किए जाना है। उन्होंने बताया कि अभ्युदय योजना का दूसरा वर्जन चालू किया गया है। उसमें दिए गए बिन्दुओं के अनुसार अभ्युदय दल द्वारा कार्रवाई करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो