पन्ना

पन्ना में 36 घंटे बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवा, साइवर कैफे और बैंकों में लगी भीड़

अयोध्या मामले को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिले में प्रशासन ने बंद कराया था इंटरनेट

पन्नाNov 12, 2019 / 10:54 pm

Anil singh kushwah

Internet service restored in Panna after 36 hours, congestion in banks

पन्ना. अयोध्या मामले पर आए फैसले व ईद पर जुलूस को लेकर हुई मामूली झड़प के बीच बंद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। लेकिन सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब जैसे ही नेट सेवा शुरू हुई लोगों ने राहत की सांस ली। वे जरूरी काम-काज करने के लिए निलक पड़े। हालांकि, कुछ देर तक स्पीड धीमी होने के कारण उन्हें यहां भी परेशान होना पड़ा। 36 घंटे तक बाधित रही इंटरनेट सेवा बहाल होने से बैंक व साइबर कैफे पर लोगों की भीड़ लग गई। इससे पहले सर्वर बंद होने से लोग ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा जरूरी फाइलें, दस्तावेज आदि ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं।
दोपहर बाद घंटों हैंग होते रहे मोबाइल
36 घंटे के डिजिटल ब्लैक आउट के बाद सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जिलेभर में एकसाथ इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वे चिंतित थे कि रविवार की तरह सोमवार को भी नेटसेवा ठप रही तो समस्या बिकराल हो जाएगी। कुछ लोगों को सोशल मीडिया एकाउंट १०-१५ मिनट तक अपडेट होते रहे। नेट सेवा कहीं दोबारा बंद नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए लोगों ने जरूरी चीजें तुरंत डाउनलोड करना शुरू कर दिया था, इससे सेवा बाहाल होने के बाद करीब आधे घंटे तक नेट की डाउनलोड स्पीड काफी धीमी रही है।
सोशल मीडिया वाले रहे परेशान
इंटरनेट सेवाओं के बंद होने का असर सोशल मीडिया में घंटों बिताने वाले युवाओं को भी परेशान कर रहा था। जिले में हजारों की संख्या में ऐसे युवा हैं, जिनके प्रतिदिन कई-कईघंटे सोशल मीडिया में ही बीतते हैं। इंटरनेट सेवा ३६ घंटे तक ठप रहने से उनका समय ही पास नहीं हो रहा था। बेचारे बार -बार मोबाइल देखते और यहां से वहां भटकते रहते थे। नेट सेवा ठप्प होने से इन बेचैन युवाओं की हालत और लाचारी देखते ही बन रही थी।

Home / Panna / पन्ना में 36 घंटे बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवा, साइवर कैफे और बैंकों में लगी भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.