पन्ना

बच्ची की तलाश में फिर जंगल में कूदी पुलिस, फिर भी हाथ खाली

बच्ची की तलाश में फिर जंगल में कूदी पुलिस, फिर भी हाथ खाली

पन्नाJun 25, 2019 / 01:21 am

Bajrangi rathore

Junk police in the woods in search of the girl, still hands down

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ताला से 15 दिन पूर्व लापता हुई बच्ची की तलाश में एकबार फिर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल की सर्चिंग की। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों ने पानी से भरे गड्ढ़ों, जानवरों की खोह, गुफाओं, चट्टानों की दरारें सहित नालों और अन्य जलस्रोतों के आसपास खोजबीन की।
सुबह 9 बजे से शुरू हुई सर्चिंग शाम ६ बजे के बाद भी जारी रही। दिनभर की खोजबीन के बाद भी पुलिस को किसी प्रकार का सुराग हाथ नहीं लग सका। शाम को पुलिस फिर खाली हाथ लौट आई। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस अमले को दोबारा उन्हीं स्थानों पर सर्चिंग के लिए कहा गया था जहां पूर्व में की जा चुकी थी।
इसी को लेकर सोमवार को पुलिस फिर ग्राम ताला पहुंची और ग्रामीणों को साथ लेकर जंगल में सर्चिंग शुरू की। शाहनगर टीआइ एके श्रीवास्तव के नेत्रृत्व में रैपुरा थाना प्रभारी संदीप भारती, एपी बघेल, मनोरमा मोरे, हेमंत रावत, शिवराज सिंह, रश्मि गौर, छाया अहाके, सुखराम सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों मौजूद रहे।

Home / Panna / बच्ची की तलाश में फिर जंगल में कूदी पुलिस, फिर भी हाथ खाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.