scriptKHAJURAHO Lok Sabha Election 2019 LIVE: खजुराहो लोकसभा में हुआ 68.01 प्रतिशत मतदान, जानिए कैसा है माहौल | Khajuraho lok sabha election 2019 madhya pradesh live update | Patrika News

KHAJURAHO Lok Sabha Election 2019 LIVE: खजुराहो लोकसभा में हुआ 68.01 प्रतिशत मतदान, जानिए कैसा है माहौल

locationपन्नाPublished: May 06, 2019 05:24:50 pm

Submitted by:

suresh mishra

KHAJURAHO Lok Sabha Election 2019 LIVE: खजुराहो लोकसभा में हुआ 68.01 प्रतिशत मतदान, जानिए कैसा है माहौल

Khajuraho lok sabha election 2019 madhya pradesh live update

Khajuraho lok sabha election 2019 madhya pradesh live update

पन्ना। मध्यप्रदेश की खजुराहो संसदीय सीट के लिए मतदान सोमवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। यहां से कांग्रेस, भाजपा, बसपा सहित 17 प्रत्याशी मैदान में है। मुख्य मुकाबला भाजपा के वीडी और कांग्रेस के कविता सिंह के बीच है।
LIVE UPDATES

5.20 PM
खजुराहो संसदीय क्षेत्र: 5 बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान
– चंदला में 54.61 प्रतिशत
– राजनगर में 53.23 प्रतिशत
– पवई में 62.86 प्रतिशत
– गुनौर में 64.89 प्रतिशत
– पन्ना में 64.53 प्रतिशत
– विजयराघवगढ़ में 60 प्रतिशत
– मुड़वारा में 54 प्रतिशत
– बहोरीबंद में 67.05 प्रतिशत मतदान
3.20 PM
खजुराहो संसदीय क्षेत्र: 3 बजे तक 52.03 प्रतिशत मतदान
– चंदला में 46.86 प्रतिशत
– राजनगर में 45.01 प्रतिशत
– पवई में 55.71 प्रतिशत
– गुनौर में 56.72 प्रतिशत
– पन्ना में 55.76 प्रतिशत
– विजयराघवगढ़ में 52 प्रतिशत
– मुड़वारा में 49 प्रतिशत
– बहोरीबंद में 54.57 प्रतिशत मतदान
1.30 PM

खजुराहो संसदीय क्षेत्र: 1 बजे तक 42.51 प्रतिशत मतदान
– चंदला में 39.58 प्रतिशत
– राजनगर में 38.20 प्रतिशत
– पवई में 41.72 प्रतिशत
– गुनौर में 47.49 प्रतिशत
– पन्ना में 47.39 प्रतिशत
– विजयराघवगढ़ में 41 प्रतिशत
– मुड़वारा में 39 प्रतिशत
– बहोरीबंद में 45.94 प्रतिशत मतदान
11.30 AM

खजुराहो संसदीय सीट: 11.00 बजे तक 29.73 प्रतिशत मतदान
– चंदला में 29.02 प्रतिशत
– राजनगर में 31.45 प्रतिशत
– पवई में 32.04 प्रतिशत
– गुनौर में 31 प्रतिशत
– पन्ना में 32.13 प्रतिशत
– विजयराघवगढ़ में 22.40 प्रतिशत
– मुड़वारा में 26 प्रतिशत
– बहोरीबंद में 32.48 प्रतिशत मतदान
9.30 AM

खजुराहो लोससभा सीट: 9 बजे तक 12.45 प्रतिशत मतदान
– चंदला में 14.13 प्रतिशत
– राजनगर में 11.84 प्रतिशत
– पवई में 12.21 प्रतिशत
– गुनौर में 14.20 प्रतिशत
– पन्ना में 13.5 प्रतिशत
– विजयराघवगढ़ में 13 प्रतिशत
– मुड़वारा में 11 प्रतिशत
– बहोरीबंद में 10.50 प्रतिशत मतदान
8.30 AM
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र क्र.8 के राजनगर विधानसभा क्र.50 के मतदान क्र.118 खजराहो सहित सभी केंद्रों का भाजपा प्रत्याशी वी.डी.शर्मा ने भ्रमण किया इस दौरान श्री अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए वहीं इसी मतदान केंद्र पर राजनगर विधायक विक्रम सिंह नातीराजा ने अपना मतदान करते हुए कांग्रेश पार्टी की जीत का दावा किया यहां से नातीराजा की पत्नी श्रीमती कविता सिंह कांग्रेस की प्रत्याशी हैं
नोट इस मतदान केन्द्र पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हिमांशु गुप्ता ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया और वह उत्साहित भी नजर आए जिनका महिला बाल विकास पर्यवेक्षक अर्चना गुप्ता की टीम ने स्वागत किया।
8.20 AM
पन्ना। कलेक्टर ने मतदान केंद्र 197 मनहर कन्या उमावि में किया मतदान।

8.00 AM
खजुराहो। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र क्र.8 के राजनगर विधानसभा क्र.50 के मतदान क्र.118 खजराहो सहित सभी केंद्रों का भाजपा प्रत्याशी वी.डी.शर्मा ने भ्रमण किया इस दौरान श्री अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए वहीं इसी मतदान केंद्र पर राजनगर विधायक विक्रम सिंह नातीराजा ने अपना मतदान करते हुए कांग्रेश पार्टी की जीत का दावा किया यहां से नातीराजा की पत्नी श्रीमती कविता सिंह कांग्रेस की प्रत्याशी हैं
नोट इस मतदान केन्द्र पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हिमांशु गुप्ता ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया और वह उत्साहित भी नजर आए जिनका महिला बाल विकास पर्यवेक्षक अर्चना गुप्ता की टीम ने स्वागत किया।
7.30 AM
खजुराहो। लोकसभा क्षेत्र में उत्साह से शुरु हुआ मतदान। कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशियों ने सबसे पहले डाले वोट

7.00 AM
पन्ना। मतदान केंद्र क्रमांक 169, मतदान केंद्र 198 में मतदाताओं की भीड़।

जनता के मुद्दे गायब
खजुराहो को लोकसभा भाजपा के गढ़ के रूप में माना जाता है। प्रत्याशी चयन के समय भाजपा को अपनों के विरोध का सामना करना पड़ा, असंतुष्ट पार्टी के चार नेताओं ने नामांकन भी भरा था जिनमें से तीन लोगों ने अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए थे। बागी व कटनी से पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार अभी भी मैदान में हैं। भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे पर तो कांग्रेस स्थानीयता को मुद्दे पर चुनाव लड़ती दिख रही है। इस बीच जनता के मुद्दे गायब हैं।
मुख्य मुकाबला इनमें
– वीडी शर्मा भाजपा
– कविता सिंह कांग्रेस

17 प्रत्याशी मैदान में
वीर सिंह सपा, विनोद कुमार राष्ट्रीय जनसंचार दल , मनीष मिश्रा राष्ट्रीय आदर्श मेंबर पार्टी, अश्वनी कुमार दुबे सर्वोदय भारत पार्टी, देशपाल पटेल अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, राकेश कुमार शुक्ला, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक,संत कुमार शर्मा समग्र उत्थान पार्टी, जगदीश कुमार पटेल, अखिल भारतीय अपना दल , निर्दलीय में गिरीराज किशोर पोद्दार, मीना रैकवार, नरेंद्र पांडेय , राजकुमार, अब्दुल इमरान, पर्वत सिंह, भूपत कुमार आदिवासी निर्दलीय हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिये खजुराहो क्षेत्र से कुल 30 नामांकन फार्म भरे गए थे। जिनमें से 12 आवेदन विधिमान्य पाए गए थे। 5 लोगों के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए थे। तीन लोगों ने नामांकन वापस ले लिया था।
राजनीतिक समीकरण
2011 की जनगणना के मुताबिक खजुराहो की जनसंख्या 25 लाख 87 हजार 685 है। यहां की 81.78 फीसदी आबादी ग्रामीण और 18.22 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है। खजुराहो में 18.57 फीसदी अनुसूचित जाति और 15.13 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है।
कब कौन बना सांसद
– 1977 में भारतीय लोकदल के लक्ष्मी नारायण नाइक
– 1980 में कांग्रेस की विद्यावती चतुर्वेदी
– 1984 में कांग्रेस की विद्यावती चतुर्वेदी
– 1989 से 1998 तक भाजपा की उमा भारती
(लगातार चार बार यहां से चुनाव जींती)
– 1999 कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी
– 2004 भाजपा के डॉ रामकृष्ण कुसमारिया
– 2009 में भाजपा के जीतेन्द्र सिंह बुंदेला
– 2014 में भाजपा के नागेन्द्र सिंह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो