scriptMan fought with Tiger for the child, caught him by the leg in panna | बच्चे के लिए टाइगर से भिड़ गया यह किसान, जानिए कौन जीता यह जंग | Patrika News

बच्चे के लिए टाइगर से भिड़ गया यह किसान, जानिए कौन जीता यह जंग

locationपन्नाPublished: Feb 23, 2023 04:04:00 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

एक मासूम बच्चे को टाइगर से बचाने के लिए एक इंसान ने अपनी जान की बाजी लगा दी.

Tiger
Tiger

पन्ना/अजयगढ़. एक मासूम बच्चे को टाइगर से बचाने के लिए एक इंसान ने अपनी जान की बाजी लगा दी, जब उसने देखा कि बच्चा टाइगर की गिरफ्त में है, तो वह टाइगर से भी भिड़ गया, काफी देर तक हुई इंसान और टाइगर की इस लड़ाई में इंसान की जीत हुई, उसने टाइगर के दोनों पैर उठाकर उसे पटक दिया तो टाइगर को भी भागने पर मजबूर होना पड़ा, लेकिन इस लड़ाई में इंसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.