पन्नाPublished: Feb 23, 2023 04:04:00 pm
Subodh Tripathi
एक मासूम बच्चे को टाइगर से बचाने के लिए एक इंसान ने अपनी जान की बाजी लगा दी.
पन्ना/अजयगढ़. एक मासूम बच्चे को टाइगर से बचाने के लिए एक इंसान ने अपनी जान की बाजी लगा दी, जब उसने देखा कि बच्चा टाइगर की गिरफ्त में है, तो वह टाइगर से भी भिड़ गया, काफी देर तक हुई इंसान और टाइगर की इस लड़ाई में इंसान की जीत हुई, उसने टाइगर के दोनों पैर उठाकर उसे पटक दिया तो टाइगर को भी भागने पर मजबूर होना पड़ा, लेकिन इस लड़ाई में इंसान गंभीर रूप से घायल हो गया।