scriptपन्ना मेडिकल कॉलेज: सांसद के पहुंचने से आंदोलन को मिला बल, हर संभव प्रयास का भरोसा | Medical College in Panna MBBS College in Panna madhya pradesh | Patrika News

पन्ना मेडिकल कॉलेज: सांसद के पहुंचने से आंदोलन को मिला बल, हर संभव प्रयास का भरोसा

locationपन्नाPublished: Feb 20, 2018 02:19:53 pm

Submitted by:

suresh mishra

मेडिकल कॉलेज को लेकर जिले में कई जगह सौंपे ज्ञापन, जिपं अध्यक्ष की मांग पर बुलाई गई जिपं के सामान्य सभा की विशेष बैठक

Medical College in Panna MBBS College in Panna madhya pradesh

Medical College in Panna MBBS College in Panna madhya pradesh

पन्ना। जिले में नेतृत्वविहीन चल रहे मेडिकल कॉलेज की मांग को सांसद नागेंद्र सिंह के पन्ना पहुंचने से नई गति मिली है। इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज लाने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया। वहीं भाजपा नेताओं के प्रतिनधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की।
सोमवार को पवई, शाहनगर और पन्ना में ज्ञापन सौंपे गए तो अमानगंज में लोगों ने शांति के प्रतीक श्वेत गुब्बरे छोड़े। गौरतलब है कि पन्ना में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर बीते कई दिनों से आंदोलन की तैयारियां चल रही हैं। मामले में अभी तक जनता को लगातार आंदोलित हो रही थी।
जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की

किसी भी पार्टी के बड़े नेता की ओर से संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही थी। जनता सांसद, विधायक और मंत्री से भी सवाल पूछ रही थी। जनता की मांग के बाद सोमवार को सांसद नागेंद्रसिंह पन्ना पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम, विधायक महेेंद्र बागरी, जिपं अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, जिपं उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह सहित अन्य पार्टी नेताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।
जिपं के समान्य सभा की बैठक कल
मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर जिपं अध्यक्ष रविराज यादव ने जिपं सीईओ पत्र लिखा सामान्य सभा की मांग की थी। जिपं सीईओ ने 21 को दोपहर १ बजे से सामान्य सभा और सामान्य प्रशासन समिति की आयोजित करने के निर्देश जारी किए।
गुब्बारे उड़ाकर किया अनूठा प्रदर्शन
अमानगंज . मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर गांधी चौराहा पर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में युवाओं ने गुब्बारों पर मेडिकल कॉलेज के समर्थन में नारे लिखकर एवं मां सरस्वती के नाम प्रार्थना पत्र बांधकर आसमान में छोड़ा गया। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष वसीम खान, प्रवक्ता प्रमोद तिवारी, हेमंत चतुर्वेदी, सौरभ दुबे, कल्लू चौरसिया, अभिषेक दुबे, शिवकुमार, हीरालाल जाटव, जावेद खान, लालू खान, कल्लू गुप्ता, धर्मेंद्र जैन, प्रमोद वर्मा, संदीप तिवारी, दीपेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
पवई. शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान मे मेडिकल कालेज की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई। रैली कॉलेज से शुरू होकर मिलौनीगंज, बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष कुमारी बृजेश सिह, संध्या पाल, गोमती पटेल, राम कली, सोनम पटेल, खुश्बू सिह, सावन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, कुलदीप चतुर्वेदी, पंकज सिंह , दुर्ग यादव, अंकुल सोनी, सुभो चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
शाहनगर में भी सौंपा ज्ञापन
शाहनगर. मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर दोपहर 2 बजे छात्र-छात्राओं सहित नगरवासियों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं और लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो