पन्ना

सस्ते सोने का झांसा देकर पीतल के गहने थमा ठगी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार

गांव-गांव घूमकर नकली सोना खपा रहा था गिरोह

पन्नाFeb 18, 2020 / 02:19 am

Anil singh kushwah

जुआरी

पन्ना. लोगों को नकली सोने के गहने बेचकर ठगी करने वाले एक अतंरराज्यीय गिरोह का पन्ना कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह से 80 हजार रुपए की नकदी सहित सोने और चांदी के नकली जेवरात बरामद किए। मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों ने प्रदेश के कई जिलों में ठगी की बात कबूली है।
बड़े चालाकी से करते थे ठगी
जानकारी के अनुसार ठग गिरोह द्वारा ग्राम जनवार निवासी किसान लखनलाल कुशवाहा को करीब दो लाख रुपए के नकली जेवर बेचकर ठगी की थी। सस्ते सोने का झांसा देकर सोने का पानी चढ़ा पीतल के गहने दिए गए थे। जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने बस स्टैंड और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों के संबंध में पन्ना, सकरिया, देवेंद्रनगर, बृजपुर, मडला अजयगढ़ एवं आसपास के कस्बों में भी तलाश की गई। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई।
रानीबाग की तरफ होने की मिली थी सूचना
पुलिस कॉंफे्रंस हाल में एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपियों के रानीबाग की तरफ होने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी कोतवाली हरिसिंह ठाकुर व टीम के लोगों द्वारा सीसीटीवी के फुटेज में दिख रहे व्यक्ति जैसा दिखने पर घेराबंदी करके पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 80 हजार रुपए नकदी, 18 असली सोने के गुरिया, 8 चांदी के सिक्के, एक चांदी का पेंडल, नकली सोना करीब दो किलो के गहने बरामद किए गए हैं। एसपी ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सोने का पानी चढ़ा दे रहे थे नकली जेवर
आरोपी मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पन्ना में भी उन्होंने एक सब्जी कारोबारी को चुना। ठगी के शिकार लखनलाल कुशवाहा निवासी जनवार ने बताया 24 जनवरी की सुबह एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल पन्ना मे नींव खोदते समय मुझे गले का सोने का हार वजनी करीब आधा किलो मिलने की बात कहीं। सार ही लड़की की शादी के लिए रुपए की जरूरत होने की बात कहकर हार को गिरवी रखने य खरीदने की बात कही। लालच देने के लिए पोटरी से हार भी निकाला। उसकघ दो गुरियां भी दी थी जो सोने की थी। इसी कारण से वह भ्रम में आ गया।
ये आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में
कार्रवाई के दौरान जिन लोगों को घेराबंदी करके पकड़ा गया है उनमें शंकर लाल पिता राजाराम राय निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना सिकंदरा जिला आगरा, शंकर राय पिता बीरचन्द्र राय निवासी मल्लपुरा आगरा, मंगल राम पिता तेजराम राय (42) साल निवासी आवास विकास कॉलोनी सिंकदरा जिला आगरा, अर्जुन राय पिता शंकर राय उम्र साल निवासी आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा जिला आगरा , अर्जुन सिलवट पिता धुला सिलवट निवासी गुलाबबाई कॉलोनी नागदा जिला उज्जैन, रामलाल राय पिता धूरा लाल राय साल निवासी बदरीकूठ थाना बसरीहर जिला इटावा उप्र, टीना राय पति मंगल राय निवासी आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा जिला आगरा, राजू देवी राय पति राम लाल राय निवासी बदरीकूठ थाना बसरीहर जिला इटावा और नूतन सोलंकी पति हेमराज सोलंकी साल निवासी खोडिया नगर अहमदाबाद गुजरात का बताया। आरोपियों ने सतना, रीवा, जबलपुर, कटनी, इलाहाबाद जिलों में इस तरीके की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

Home / Panna / सस्ते सोने का झांसा देकर पीतल के गहने थमा ठगी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.