scriptOld tiger T-7 lost his life in territorial fight | बाघ टी-7 टेरिटोरियल फाइट में जिंदगी हारा | Patrika News

बाघ टी-7 टेरिटोरियल फाइट में जिंदगी हारा

locationपन्नाPublished: May 22, 2023 09:59:10 pm

- दूसरे बाघ के घायल होने की आशंका के चलते उसकी तलाश जारी

tiger.png
,,

पन्ना टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच हुई टेरिटोरियल फाइट में बुर्जुग बाघ टी-7 अकोला बफर क्षेत्र में मृत पाया गया। इसे 2015 में भोपाल से लाया गया था। इसने टाइगर रिजर्व में बाघों की वंश वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाघ की उम्र करीब 14-15 साल थी। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। दूसरे बाघ के घायल होने की आशंका के चलते उसकी तलाश जारी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.