पन्नाPublished: May 22, 2023 09:59:10 pm
दीपेश तिवारी
- दूसरे बाघ के घायल होने की आशंका के चलते उसकी तलाश जारी
पन्ना टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच हुई टेरिटोरियल फाइट में बुर्जुग बाघ टी-7 अकोला बफर क्षेत्र में मृत पाया गया। इसे 2015 में भोपाल से लाया गया था। इसने टाइगर रिजर्व में बाघों की वंश वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाघ की उम्र करीब 14-15 साल थी। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। दूसरे बाघ के घायल होने की आशंका के चलते उसकी तलाश जारी है।