भाजपा नेता की मौत के मामले में थाना प्रभारी निलंबित, वीडियो सुनिए क्या बोले एएसपी
Updated: 08 Nov 2019, 07:18:08 PM (IST)
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिला अंतर्गत बीते दिन थाना प्रभारी की प्रताडऩा से भाजपा नेता की मौत के बाद एसपी मयंक अवस्थी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया कि भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पांडेय को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली थाना प्रभारी सुनीता जाटव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीन महिलाओं और 4 पुरुषों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं पूरे मामले की कराई न्यायिक जांच कराई जाएगी। जांच के लिए खुद पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पत्र लिखा है।
इधर शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भाजपा नेता मृतक कृष्ण कुमार पाण्डेय का उनके निज निवास कमताना में अंतिम संस्कार किया गया है। अमानगंज थाना परिसर में हुई बड़ी वारदात को लेकर पूरे मामले की निगरानी एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार कर रहे है। पूरा थाना परिसर पुलिस छावनी में तब्दील है। गांव में जगह-जगह पुलिस का पहरा है।
अब पाइए अपने शहर ( Panna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज