पन्ना

ऋण माफी से किसानों में जागा नया आत्मबल, शहीदों को भी किया याद

ऋण माफी से किसानों में जागा नया आत्मबल, शहीदों को भी किया याद

पन्नाMar 01, 2019 / 01:50 am

Bajrangi rathore

Panna kisan Sammelan

पन्ना। मध्यप्रदेश शासन की जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं सम्मान पत्र समारोहपूर्वक वितरण करने के लिए जनपद मुख्यालयों एवं तहसील मुख्यालय पर समारोह आयोजित किए गए। प्रदेश के साथ जिले में किसानों की ऋण माफी एवं सम्मान पत्र वितरण के कार्यक्रम तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में पन्ना जिले के रैपुरा, शाहनगर एवं पवई में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। ऋण मुक्ति एवं सम्मान पत्र प्राप्त कर किसानों ने कहा कि अब हम में नया आत्मबल जागृत हुआ है। शाहनगर में आयोजित कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिले में किसान सम्मेलन का प्रारंभ तहसील मुख्यालय रैपुरा से किया गया। यहां ऋण माफी एवं सम्मान के लिए कुल 3320 किसानों का चयन किया गया है।
इन किसानों को लगभग 89072129.37 रुपए की ऋण माफी की जाएगी। इसी प्रकार शाहनगर में 3026 कृषकों का चयन किया गया है। इन किसानों को लगभग 76106479.77 रुपए की ऋण माफी की जाएगी। पवई में आयोजित कार्यक्रम में 451 कृषकों को 2 करोड़ रुपए के अधिक के कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शेष कृषकों को प्रमाण पत्र आगामी दिनों में वितरित किए जाएंगे।
शाहनगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राकेश शुक्ला योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह में चयनित किसानों को ऋण माफी एवं सम्मान पत्र दिए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी पात्र किसानों को ऋण माफी एवं सम्मान पत्र वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में किसानों के साथ आमजन उपस्थित रहे।
किसानों को बांटे गए ऋण माफी के प्रमाणपत्र

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत तहसील प्रांगण रैपुरा के खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक जैन मुख्य अतिथि रहे। कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष में ननई सिंह, ब्लॉक प्रवक्ता महेश अग्रवाल, सेवादल सहसंयोजक प्रेमसिंह, डॉक्टर स्वप्निल जैन, आइटी सेल प्रभारी प्रियेश अग्रवाल, कमलनाथ सद्भावना मंच के जिला सदस्य रामाधार चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम में किसानों को 150 प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक एवं ग्रामीण बैंक द्वारा कोई भी सूची नहीं भेजी गई और ना ही प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर सीइओ शाहनगर, तहसील रैपुरा एवं एसडीओपी पवई, कांग्रेस पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष नन्ना लोधी, शंकर यादव, अनिल जैन, डॉक्टर जमुना प्रसाद द्विवेदी, योगेश दहायत, अर्जुन सिंह, अमजद खान, देवकीनंदन सोनी, कैलाश लोधी, राजकुमार अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.