पन्नाPublished: May 19, 2023 04:01:36 pm
Shailendra Sharma
शादी के लिए राजी नहीं थे प्रेमी युगल के परिजन...टीआई ने ग्रामीणों की मौजूदगी में थाने में ही कराई शादी...
पन्ना. प्यार को जब परिवारवालों ने स्वीकार नहीं किया तो पुलिस मददगार बनी और प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े को सात जन्मों के मजबूत बंधन में बांध दिया। मामला पन्ना जिले का है जहां थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी जिले में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। थाने के परिसर में बने मंदिर में हुई प्रेमी जोड़े के साक्षी ग्रामीण व पुलिसवाले बने और पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर प्रेमी जोड़ा जन्म जन्म के बंधन में बंध गया।