scriptजिले में पुलिस ने 235 वाहन चालकों पर की चालानी कार्रवाई, पुलिस ने 1 लाख से अधिक की वसूली, वाहन चालकों में मचा हड़कंप | Police takes action against 235 drivers in the district | Patrika News

जिले में पुलिस ने 235 वाहन चालकों पर की चालानी कार्रवाई, पुलिस ने 1 लाख से अधिक की वसूली, वाहन चालकों में मचा हड़कंप

locationपन्नाPublished: Oct 21, 2019 07:00:32 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

यातायात प्रभारी के नेतृत्व में वाहनों के खिलाफ चल रहा चेकिंग अभियान

traffice police

MP police alert: Traffic Police Paste On Vehicles Fake Invoices

पन्ना. यातयात प्रभारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी अरविंद कुजूर के नेतृत्व में वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया। 7 से 19 अक्टूबर के बीच इस अभियान के तहत कमुल 235 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाईकर 1 लाख 3 हजार समन शुल्क वसूला गया। यातायात एवं कोतवाली थाना प्रभारी कुजूर के नेतृत्व में की गईकार्रवाई में 235 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कि जाकर 1 लाख 3 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया ।
नशे में पकड़े गए कई वाहन चालक
नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने पर 6 प्रकरण तैयार कर न्यायालय पेश किए गए। बिना परमिट स्कूली बच्चों को ढोते पाये जाने पर बेन एमपी35बीए 06 73 के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया जाएगा। 20 अक्टूबर को सत्यम पैलेस तिराहे पर जांच के दौरान 54 वाहनों का चालान किया गया।
इन सड़कों से जाएं नहीं मिलेगा पुलिस दस्ता
शहर में पुलिस करीब सभी सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है। इससे बचने के लिए कुछ वाहन चालक गली की सड़कों से जा रहे तो का मजबूरी में कट रहा चालान। ऐसे में जिले की कुछ ऐसी सड़क भी जहां पुलिस कभी भी चेकिंग अभियान नहीं चलाती है। उस रास्ते से बचकर निकल जा सकते हैं। इधर, जिससे 24 हजार 750 रुपए समन शुल्क वसूला गया। एक वाहन चालाक को नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर धारा 18 5 के तहत कार्रवाई कि जाकर वाहन को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कुजुर सहित जीपी तिवारी ,सज्जन प्रसाद ,सुनील पांडे ,उमाशंकर सिंह , विक्रम बागले का सराहनीय योगदान रहा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो