पन्ना टाइगर रिजर्व के अंर्तगत आने वाले मानसून से जुड़े पर्यटन स्थल रनेह फॉल, पांडव फाल, कैमासन फाल आदि का प्रबंधन पार्क ही देखता है, जिससे इन स्थानों पर पर्यटकों को सुरक्षा ओर सुविधा प्राप्त हो रही है। इन दिनों मप्र का पर्यटन विभाग भी रनेह फाल के सौंदर्य के कसीदे गढ़ रहा है। जिससे पर्यटकों के आने से मानसून सीजन में बेरोजगार हुए गाइड और जिप्सी चालकों में से कुछ को रोजगार मिल सके। बफर से सफर योजना के तहत मानसून सीजन में अकेाला और झिन्ना बफर से इसीलिए पर्यटन गतिविधियां शुरू की गई हैं।
पर्यटन सुविधा बढ़ाने की जरूरत
मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व को कोर जोन को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पर्यटकों को घुमाने में लगी जिप्सी के चालक और गाइड बेरोजगार हो जाते हैं। इन्हें मानसून सीजन में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब छह साल पहले पन्ना में मानसून टूरिज्म को बढ़ावा देने की घोषणा की थी।
तत्कालीन पार्क प्रबंधन ने प्रपोजल भी भोपाल भेजा, लेकिन वह अभी भी भोपाल में ही धूल फांक रहा है। कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जिला प्रशासन के साथ आयोजित पहली बैठक में ही मानसून टूरिज्म को बढ़ावा देने के कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराने की घोषणा की थी। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने भी जब ज्वाइनिंग की थी तब मानसून सीजन चल रहा था। उन्होंने भी बृहस्पिति कुंड देखने के बाद इसके सौंदर्स की सराहना की और इसके समुचित विकास की बात की थी, करीब दो साल होने को है न मंत्री ने इस ओर ध्यान दिया।
Train booking: बारिश की फुहारों में करें हेरिटेज ट्रेन का सफर, पर्यटकों की है पहली पसंद
IRCTC- अपने आइडी से दूसरे का टिकट बुक करने वालों को होगी सजा, यह है नया नियम
Wild Life Safari: बफर जोन में घूम सकेंगे पर्यटक, कोर जोन बंद रहेंगे
मांडू उत्सव: दुनिया में सबसे अलग है यह पर्यटन स्थल, एक बार जरूर घूम आएं